लॉकडाउन बढ़ाने के लिए आज प्रधानमंत्री मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस द्वारा बैठक करेंगे क्योंकि अब तक कई राज्यो के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री पीएम से लॉकडाउन को बढ़ाने की अपील कर चुके है, इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की जिसमे उन्होंने कहा कि वो 11 अप्रैल को एक बार फिर सभी मुख्यमंत्रियों से बातचीत करके उसमें लॉकडाउन को बढ़ाने का अंतिम फैसला लेंगे।
इसी के साथ ओडिशा ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बड़ा दिया है तो वहीं पंजाब की सरकार ने भी 1 मई तक कर्फ्यू बड़ा दिया है। दिल्ली की अगर बात करें तो अब तक वहाँ 903 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 30 हॉटस्पॉट भी सील कर दिए हैं।
लॉकडाउन को बढ़ाना अब इसलिए भी जरूरी हो गया है क्योंकि देशभर में कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी हो रही है जिससे हालात और भी चुनोतीपूर्ण होते जा रहें हैं और संक्रमण के तीसरे चरण के शुरू होने की आशंका भी जताई जा रही है इसका मतलब है कि भारत पर सामुदायिक संक्रमण का बड़ा खतरा मंडरा रहा है
मुख्यमंत्रियों और प्रधानमंत्री की मीटिंग ऐसे समय मे होने जा रही है जब कई राज्यो और विशेषज्ञ ने केंद्र सरकार से अपील की है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए जिसमे पीएम मोदी ने विपक्षी दल के नेताओं से बातचीत में कहा था कि लॉकडाउन को एक साथ हटाना संभव नही है जिसमे उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि हर व्यक्ति के जीवन को बचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है, प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कोरोना से पहले और कोरोना के बाद का जीवन एक जैसा नहीं होने वाला है।