उत्तराखंड: ड्यूटी पर जा रहे फौजी को पुलिस ने बेरहमी से पीटा..फौजी के पिता पर भी बरसाए डंडे…

0
Police beat soldier and soldier's father who was returning to their duty after holiday

टनकपुर: टनकपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, पुलिस ने ड्यूटी पर जा रहे फौजी के साथ बदतमीजी की है, इतना ही नहीं बल्कि उसके साथ मारपीट भी करी, और इसके साथ ही पुलिसवालों ने फौजी के साथ आए उसके पिता पर भी डंडे बरसाए। बताया जा रहा है की, फौजी के ऊपर आरोप था कि कर्फ्यू का उल्लंघन किया गया है। उसके बाद जब मामला जैसे तैसे खत्म हुआ तो, फौजी के पिता ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर इस बारे में शिकायत करी।

आपको बता दें की, कोरोना महामारी के कारण लगे कर्फ्यू में नियमों का पालन करना बहुत अहम हो जाता है, पुलिस अपना काम कर रही है। लेकिन टनकपुर से आई पुलिस की खबर ने सबको हैरान कर दिया। जानकारी के मुताबिक सिक्किम में तैनात आर्मी मेडिकल कोर का फौजी भुवन चंद्र जोशी पुत्र कृष्णानंद जोशी निवासी बड़पास गांव, सिप्टी क्षेत्र, विकास खंड चंपावत अपनी छुट्टियां बिताकर ड्यूटी पर वापस लौट रहे थे, और उनके साथ उनके पिता भी टनकपुर बस अड्डे तक साथ आए थे।

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की, सुबह 10.30 बजे राजाराम चौराहे के पास पुलिस ने उन दोनों को रोका और साप्ताहिक कर्फ्यू बताते हुए पुलिस ने दोनों पर आरोप लगाए, उसके बाद जवान ने अपने बारे में बताया तो पुलिस दादागिरी पर उतर आई। और फिर पुलिस ने फौजी और उनके पिता को पीट दिया। वहीं, जवान द्वारा उसका परिचय पत्र दिखाने के बाद भी पुलिसकर्मी नहीं माने और उसकी बात नहीं सुनी। वहीं इन पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि फौजी और पिता को थाने में लाने के बाद भी उनके साथ बदतमीजी की गई, लेकिन बाद में पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया।

जिसके बाद जवान भुवन चंद्र जोशी बरेली तक रोडवेज की बस से रवाना हो गए। उसके बाद फौजी के पिता ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर दी।वहीं फौजी के पिता ने शिकायत में पुलिस की मारपीट के दौरान उनके पैर में आई चोट के बारे में भी लिखा है। वहीं, सीओ टनकपुर अविनाश वर्मा ने बताया कि उक्त मामले की कोई शिकायत उन तक नहीं पहुंची है, और अगर शिकायत होगी तो आगे जांच की जायेगी। वहीं इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभी हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है।

Also Read This:मकान मालिक ने की महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश, मना करने पर काट डाली महिला की गर्दन….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here