लॉकडाउन 2.0 को लेकर प्रधानमंत्री का देश को संभोधन, और 19 दिन बढ़ा लॉकडाउन

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 10 बजे देश को संबोधन किया जिसमें उन्होंने लॉकडाउन बढ़ाने पर बहुत बड़ा ऐलान किया, प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में बढ़ते कोरोना को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से बातचीत करकर 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का निश्चय किया है।

हालांकि प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आज से एक हफ्ते बाद यानी 20 अप्रैल का दिन बहुत ही अहम होगा क्योंकि उस दिन अलग-अलग राज्यो के अलग-अलग जिलों और अलग-अलग इलाको का मूल्यांकन किया जाएगा और जहाँ पर हॉटस्पॉट नहीं होंगे, जहाँ संक्रमण बहुत कम होगा तो उन जगहों में कुछ शर्तों के साथ थोड़ी बहुत छूट दी जाएगी।

परंतु यदि इन छूटों के बावजूद भी लोग शर्तों का पालन नहीं करते हैं तो सभी रियायतें और सभी छूट वापस ले ली जाएगी और सख्ती भी बढ़ जाएगी। प्रधानमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि अभी देश मे 220 से ज्यादा लैबों में कोरोना की जांच की जारी है और 600 से ज्यादा अस्पताल ऐसे हैं जिनमें केवल कोरोना मरीजो का इलाज चल रहा है, तो वहीं प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि यदि किसी देश मे कोरोना के मरीज 10,000 तक पहुंचते हैं तो वहां 1500 बेड जरूर होने चाहिए और अच्छी खबर यह है कि देश ने 1,00,000 से ज्यादा बेड का इंतज़ाम कर दिया है।

इससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत ने कोरोना से लड़ने के लिए कितनी ज्यादा तैयारी की है क्योंकि अभी तक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,363 है परंतु देश मे भी संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और पिछले 24 घंटो में 1211 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ अब तक देश में मरने वालो की संख्या 339 पहुंच गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here