20 रुपए के अंडों ने करा दिया हवलदार को सस्पेंड, रेहड़ी से अंडे चोरी करते हुए वीडियो हुई वायरल, आप भी देखें….

0
Punjab police constable suspended for stealing 4 eggs video went viral

20 रुपये के अंडों के लिए पंजाब पुलिस के हवलदार ने अपना ईमान बेच डाला। लेकिन इसकी कीमत हवलदार को अपनी नौकरी देकर चुकानी पड़ी। फतेहगढ़ साहिब में एक हवलदार की चोरी की शर्मनाक करतूत कैमरे में कैद हो गई। हवलदार की इस करतूत ने पंजाब पुलिस पर भी दाग लगा दिया। चलिये अब जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि हवलदार को अपनी नौकरी गवानी पड़ी।

दरअसल एक अंडे वाला इलाके में अंडों की सप्लाई करता है। उसका नाम छिंदर है। रोज की तरह वह अंडों की सप्लाई करने निकला। इसबीच सड़क किनारे अपनी रेहड़ी खड़ी कर वह ज्योति स्वरूप चौक के पास एक दुकान में अंडे सप्लाई करने गया। इस दौरान एक हवलदार छिंदर की रेहड़ी के पास खड़ा था। उसने रेहड़ी से चुपचाप 4 अंडे चोरी कर अपनी पेंट की जेब में डाल लिये। फिर हवलदार ऑटों में बैठकर वहां से निकल गया।

हवलदार की चोरी पकड़ी गई। जब हवलदार चोरी कर रहा था उस दौरान एक अनजान व्यक्ति ने उसकी वीडियो बना लिया। छिंदर जब अपनी रेहड़ी पर वापस आया तो 4 अंडे गायब थे। आसपास के लोगों ने उसे बताया कि एक पुलिस वाले ने उसकी रेहड़ी से अंडे चोरी किये हैं। छिंदर ने डर के मारे किसी को कुछ नहीं कहा और वहां से चला गया। हालांकि जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई एसएसपी कौंडल ने हवलदार को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने हवलदार के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करवा दी है।

READ ALSO: खुशखबरी: युवाओं के लिए सेना में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका, जल्दी करे आवेदन, लाखों में होगी आपकी सैलरी..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here