CBSE कंपार्टमेंट रिजल्ट को लेकर यूजीसी और CBSE को बैठक करने के निर्देश, रमेश पोखरियाल सिक्षा मंत्री..

मित्रों इस कोरोना की घड़ी में देश के स्कॉलर्स का काफी नुकसान हुआ है। हर कोई अपनी पढ़ाई और भविष्य के लिए चिंन्तित है

0
Ramesh Pokhriyal Education Minister Instructions to UGC and CBSE to hold CBSE compartment result
रमेश पोखरियाल - फोटो : ANI

मित्रों इस कोरोना की घड़ी में देश के स्कॉलर्स का काफी नुकसान हुआ है। हर कोई अपनी पढ़ाई और भविष्य के लिए चिंन्तित है। जी हां इसी बीच बड़ी खबर यह कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि UGC और CBSE को 10 वीं और बारहवीं की पूरक कक्षाओं के परिणामों को देखते हुए समन्वय बैठक करने का निर्देश जारी किया गया है। बता दें कि यह पूरक परीक्षाएं मंगलवार को शुरू हुई। और इसी बीच मंत्रालय ने बैठक का निर्देश इस कशमकश को देखते हुए जारी किया कि परिणामों को निकलने में अभी देर हो सकती है। जिसके बाद सभी छात्र कॉलेजों में प्रवेश को लेकर कंफ्यूज हैं। उन्हें अपनी दी गयी परीक्षा में आने वाले परिणाम को लेकर चिंता है। जी हां दोस्तों आपको बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने CBSE को फरमान जारी किया कि छात्रों के परिणाम जल्द घोषित किये जायें और UGC से यह सुनिश्चित किया …

यह भी पड़े: Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हुए 176 जवान

कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here