सरकारी दुकान में 12 शराब की बोतलें चूहे कर गए खाली, जानिए फिर क्या हुआ….

0
Rat emptied 12 wine bottles costing 1500 rupees in tamil nadu government liquor shop

अक्सर आपने सुना होगा कि इस व्यक्ति ने इतनी शराब की बॉटल खत्म कर दी। लेकिन क्या आपने कभी चूहों द्वारा शराब पीने की खबर सुनी है। जी हां, तमिलनाडु के नीलगिरी जिले से ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। जिले के गुडालुर शहर में एक सरकारी दुकान में रखी शराब की बोतलों को चूहों ने पीकर खाली कर दी।

यह मामला तब सामने आया जब सोमवार को तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (टीएएसएमएसी) के कर्मचारियों ने एक बंद पड़ी दुकान को खोलकर देखा। दरअसल कदमपुझा इलाके की यह दुकान लॉकडाउन के समय से ही बंद पड़ी थी। जब अधिकारियों ने दुकान को खोलकर देखा तो उसके अंदर 12 शराब की बोतलों के ढक्कन खुले हुए थे।

कर्मचारियों ने देखा कि ये सारी बोतलें खाली हो रखी है। जांच में सामने आया कि सभी बोतलों के ढक्कन के पास चूहों के काटने के निशान है। जिससे यह अंदाज़ा लगाया गया कि चूहों ने इन 12 शराब की बोतलों को पीकर खाली की है। इन शराब की बोतलों की कीमत 1500 रुपए बताई जा रही है।

READ ALSO: उत्तराखण्ड: 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया इंस्पेक्टर, हुआ गिरफ्तार, देखिए..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here