मोदी सरकार ने जब से अग्निपथ योजना का ऐलान किया है तब से देश में हंगामा मचा हुआ है। देश के अलग अलग राज्यों में इस योजना के खिलाप जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे है। वही कुछ लोग इस योजना के आने से खुश भी है। तो कुछ लोग इस योजना के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है देश के अलग अलग राज्यों में युवा इसका विरोध कर रहे हैं।
वही अब सांसद रवि किशन ने इस योजना के समर्थन करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करी है जिसमे उन्होंने बताया है कि उनकी बेटी भी इस योजना का लाभ उठाना चाहती है। उन्होंने कहा की मेरी बेटी इशिता भी अग्निपथ योजना के जरिए भारतीय सेना में शामिल होना चाहती है।
आपको बता दे सांसद रवि किसान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी बेटी इशिता की NCC ड्रेस में फोटो शेयर करते हुए लिखा है की मेरी बेटी इशिता अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में जाना चाहती है। उन्होंने लिखा की आज सुबह मेरी बेटी इशिता आज सुबह बोली पापा मुझे भी अग्निपथ योजना के तहत सेना में जाना है। मेने कहा जरूर जाओ बेटा।”
मेरी बिटिया ईशिता शुक्ला ,आज सुबह बोली पापा I wanna b in #AgnipathRecruitmentScheme I said go ahead beta 🇮🇳 pic.twitter.com/BkxoOB81QQ
— Ravi Kishan (@ravikishann) June 15, 2022
वही कुछ लोग रवि किशन की इस पोस्ट पर जमकर रिएक्ट भी कर रहे है। कोई इसको एक अच्छी पहल बता रहा तो कोई इसको फेक बता रहा है। वही देखा जाए तो ज्यादा तर लोग इस स्कीम के बाद हो रहे प्रदर्शन के खिलाफ नजर आए है। एक यूजर ने उनको इतनी चापलूसी न करने की सलाह तक दे डाली। वही अन्य यूजर ने लिखा है आपको बेटी तो घर आकर अपना बिजनेस संभाल लेगी लेकिन एक गरीब किसान का बेटा क्या करेगा।