एक बार फिर से ससुराल वालों ने अपनी हैसियत दिखा ही दी की वो कितना नीचे गिर सकते हैं।महिलाओं के ऊपर होने वाले अपराध दिन प्रति दिन बड़ते ही जा रहे हैं। यह मामला एमपी के नागदा का है ससुराल वालों के साथ-साथ पति ने भी अपनी पत्नी के साथ बहुत बड़ा गुनाह किया है। अपनी पत्नी के चरित पर शक करने पर पति, सास – ससुर ने अपने एक रिश्तेदार के घर पर पत्नी को पीटा और फिर उसके बाद तलवार से उसके नाक, कान, और गाल काट दिए। उसका पति भी इस हैवानियत हरकतों में शामिल था। उसके बाद पति तलवार लेके लहराते हुए बाहर आया और अपने घर के आस पास घूमता रहा।
और सबसे बुरी बात ये थी कि महिला को मरा समझकर उससे बाहर फेंक दिया और उसके बाद वहां से फरार हो गया। महिला खून से लथपथ तड़पती रही ।यह मामला मंगलवार सुबह एमपी के विद्यानगर का है। और आस पड़ोस के लोग बस महिला को देखते रहे गए किसी के भी मन में ऐसा नहीं हुआ कि हम महिला की मदद कर उससे अस्पताल में जाए करके। फिर महिला को मारता देख उसका पति तोह भाग गया और फिर लोगों ने ही उसे इंदौर रेफर किया और जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।बिर्लाग्राम थाना में उसके पति, सास – ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
विद्यानगर निवासी राजेश की शादी 15 साल पहले हुई थी। और उन दोनों की दो बच्चे भी हैं। एक 5 साल और एक 14 साल का बेटा भी है। राजेश एक ट्रक ड्राइवर है और जादातर घर से बाहर से ही रहता है। उससे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था।जब वो बहुत दिन बाद घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी अपनी किसी रिश्तेदार के घर गई है जिसके कारण उससे बेहद गुस्सा आ गया और फिर उसने अपने माता पिता के मिलकर उसको मारने की साजिश रची।
और जैसे ही उसकी पत्नी घर अहयी तोह उसने अपने माता पिता के साथ मिलकर उससे मारा, पीटा और उसके बाद तलवार से उसके नाक, जीभ और स्तन काट दिया।उसके बाद भी उन्हें हजम नहीं हुआ तो उन्होंने बेलन उसके मुह में डाला और उसके प्राइवेट पार्ट में भी डाला। ये सब करते हुए उन्हें बिल्कुल शरम नहीं आई।दर्द से तड़पती महिला को बचाने को कोई नहीं आया और उसके बाद उसे उसे घसीटे हुए बाहर फेंक दिया।वहीं आरोपी ने घर में खून साफ कर सारे सबूत मिटा दिए।इसके बाद पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर ही पहुंच कर महिला को इंदौर अस्पताल रेफर करा जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई।बिरलाग्राम थाना पुलिस ने बताया कि पति राजेश, ससुर सीताराम, सास गेन्दाबाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीम गठित की है|
यह भी पड़िए:उत्तराखंड: जंगल में गायों को घास चराने गए बुजुर्ग पर जंगली भालू ने किया हमला, बुजुर्ग की हालात काफी नाजुक….
यह भी पड़िए:दुखद: ऑपरेशन के दौरान कटा नवजात का सिर, डॉक्टर नहीं जुड़ा पाए फिर वापस, मां का रों रोकर बुरा हाल…