एक दिल दहला देने वाली दुःखद खबर उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से आ रही है। खबर आपको भी झंजोर के रख देगी। खबर यह है कि अल्मोड़ा जिले में 2 साल बच्चे को सांप ने डंस दिया जिसके बाद कुछ ही समय बाद बच्चा मृत्यु को प्राप्त हो गया। जिसके बाद बच्चे के जाने के बाद घर पर दुःख के बादल छा गए। मां अपने आंखों के तारे के लिए बिलख बिलख कर रो रही है।बताया जा रहा है कि यह घटना अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे ताड़ीखेत ब्लॉक में स्तिथ गांव की है।
बच्चे का नाम प्रहलाद नेगी है जिनके घर बच्चा और उसकी माँ आये हुवे थे। मृतक बच्चे की माँ हरेला पर्व के अवसर पर अपने मायके पहुंची लेकिन कौन जानता था यह हरेला पर्व उनके लिये काल की घड़ी शाबित होगी। विनीता के 2 बच्चे थे काव्या औऱ क्रुणाल जिन्हें लेकर वह मायके आयी थी। बेहद ही अच्छे ढंग से सारे परिवार ने हरेला पर्व मनाया तब कोई नहीं जानता था कि बच्चे के लिये अनहोनी इस प्रकार दरवाजा खटखटाएगी। विनीता के पति फौज में है जो हाल ही में पंजाब के अमृतसर में ड्यूटी में तैनात थे लेकिन इस घड़ी में सूचना मिलते ही वह घर अल्मोड़ा के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़े: पिथौरागढ़ जिले में बादल फटने से 3 लोगों की मौत और 9 लोग लापता, कुछ गाँव के रास्ते भी पूरी तरह टूट गए
बता दें कि यह उनकी पुत्र की दृष्टि से यह अकेली संतान थी। मृतक बालक के पिता भारतीय सेना का हिस्सा हैं। परिवार वाले अब उनके घर लौटने का इंतज़ार कर रहें है। मृतक की माँ को यही चिंता सताए है कि अब वह बच्चे के पिता को क्या मुह दिखाएगी बता दें कि यह घटना बच्चे के नानी के गांव में हुई जहां हरेला पर्व के अवसर पर मां तथा उसका बेटा आये हुए थे तभी 2 साल के इस नवयुवक को सांप ने अपना शिकार बना लिया। औऱ कुछ दंश ज़हर बच्चे के नन्हें बच्चे के शरीर में उड़ेल दिया। जिसके बाद मासूम की मौके पर मौत हो गयी।
बता दें कि रविवार की शाम को बच्चा घर के समीप ही खेल रहा था तभी उसको पैर में किसी चीज़ के ज़ोर से काटने का अनुभव हुआ जिसके बाद वह चिल्लया लेकिन जब घर वाले उसके पास आये तो उसकी हालत गम्भीर होती जा रही थी।तत्काल परिजनों ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया जहां डिक्टर्स की टीम ने बच्चे को मृत बताया अब बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस द्वारा नैनीताल भेज दिया गया।