बलात्कार की वारदातें बदस्तूर जारी हैं।रोजाना एक नई खबर सामने आती है। हमारे समाज में यौन हिंसा जैसे घिनौने अपराध होते ही क्यों है? जैसे-जैसे हमारा समाज अधिक शीक्षित और प्रगतिशील होता जा रहा है, वैसे-वैसे ही समाज में महिलाओं के यौन उत्पीड़न के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। अब तो दरिंदगी इतनी बढ़ चुकी है कि अब घरवालों पर भी विश्वास करना कठिन होता जा रहा है।एक ऐसी ही घटना आज हमारे सामने आयी है।
लुधियाना जिले के कूमकलां थाने में एक शादीशुदा महिला पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने पहुंची।और शिकायत ऐसी थी जिसे सुनकर हर बेटी को सुनकर झतका लग सकता है। उसने पिता पर आरोप लगाया कि वह बचपन से लेकर जवानी तक उसके साथ रेप करता रहा और ज। उसकी शादी हो गई तब भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। वह शादी के बाद भी बेटी का यौन शोषण करता रहा। अब बेटी दरिंदे पिता की इस हरकत से तंग आकार पुलिस से मदद मांग रही है।यह भी पड़िए:खूस्खबरीअब इंडियन आर्मी में इन राज्यों में निकली भर्ती, 10वी,12वी पास करे आवेदन…
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि 20 साल की बेटी के साथ उसके पिता कई सालों से बलात्कार करते आ रहे है।जब वह यह सब करने से इंकार करती तो वे उसे तरह तरह की धमकियां देकर डराते थे।शादी होने पर बेटी ने सोचा कि अब इनसे पीछा छूट जाएगा।परंतु वह गलत थी।शादी के बाद भी उसके पिता अपनी दरिंदगी से बाज न आया।
बेटी का कहना है कि ऐसे पिता होने से अच्छा तो वह मुझे पैदा होते ही मर डालते।वह चाहती है कि उसके बलात्कारी पिता को कड़ी से कड़ी सजा मिले। महिला की शिकायत के बाद ASI जसवीर सिंह ने बताया कि हमने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उसे हिरासत में भी ले लिया गया है। जल्द ही आरोपी को अदालत के सामने पेश किया जाएगा.