कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुऐ ताजमहल को अभी भी बंद रखने का फ़ैसला लिया गया हैं। दुनियां के 7 अजूबों में से एक ताजमहल है। हालांकि इसके अभी और कुछ दिन बंद रहने की संभावना है। हालही में आगरा में पिछले 4 दिनों में 55 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जिसको देखकर ज़िला प्रशासन ने अभी ताजमहल, फतेहपुर सीकरी और आगरा किला तीनो को खोलने पर रोक लगा दी है। यह फैसला लोगो के हित के लिए लिया गया है। बताया जा रहा है कि केन्द्रीय पर्यटन मंत्री ने ताजमहल को खोलने के सम्बंध में ट्वीट कर निर्देश दिये थे।
यह भी पढ़े: कहानी टाइगर हिल जीतने वाले की: मेरे सभी साथी शाहिद हो चुके थे,दुश्मनों को लगा में भी मर चुका हूं…
इसके बाद जिला प्रशासन ने आपसी बैठक करके ताजमहल, फतेहपुर सीकरी और आगरा किला को 06 जुलाई से खोलने को लेकर गाइडलाइन्स जारी की थी। लेकिन रविवार को प्रभु एन सिंह (जिलाधिकारी) ने स्थिति का जायजा लेते हुऐ एक बैठक बुलाई जिसमे पुलिस और प्रशासनिक लोगो की सहमति ली गयी। बताया जा रहा है, बैठक में बैठे सभी लोगो ने तीनों स्मारक स्थानों को अभी बंद रखना ही सही समझा। ज़िला प्रशासन ने बताया कि अभी आगरा की परिस्थितियां उतनी अच्छी नहीं है इसलिए तीनो सस्मारकों को अभी बंद रखा जाएगा। और उन्होंने इस फैसले में कोविद-19 से लोगो को बचने की प्राथमिकता दर्शायी है।