- हरियाणा के अम्बाला में सैनिटाइजर फैक्ट्री में लगी भीषण आग
- यूपी के मेरठ में 25 नए कोरोना मरीज मिलने पर प्रशासन हुई अलर्ट
मेरठ रेड जोन में होने के बावजूद भी सड़को पर बेवजह घूम रहे हैं लोग
हरियाणा के अम्बाला में सैनिटाइजर फैक्ट्री में लगी भीषण आग हालांकि यह आग किस वजह से लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया लेकिन इस आग ने कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया और आग की ऊंची ऊंची लपटे वहां से उठती दिखाई दी, आपको बता दे कि यह आग इतनी भीषण थी कि दूर से भी फैक्ट्री से उठती आग की लपटें दिखाई दे रही थी जिस वजह से पूरे इलाके में धुआं ही धुआं फैल गया, बताया जा रहा है कि फैक्ट्री सैनीटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री थी इसलिए आग और भी तेजी से फैली क्योंकि सैनिटाइजर आग को बहुत जल्दी पकड़ता है हालांकि सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की टीम वहां पहुंची लेकिन आग को बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां वहां बुलानी पड़ी और काफी देर की कोशिश के बाद दमकल कर्मी आग बुझाने में कामयाब रहे।
वहीं उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीते 24 घंटों में कोरोना के 25 मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया और इसके बाद भी लोग लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी कर घरों से बाहर निकल आये जिससे शहर की सड़कों पर बीते कुछ दिनों के मुकाबले काफी ज्यादा गाड़ियां नज़र आई हालांकि शहर के एक इलाके में सड़क पर पुलिस के बैरिकेड जरूर नज़र आये लेकिन वहां पर कोई पुलिस वाला नज़र नहीं आया, आपको बता दे मेरठ रेड जोन में शामिल है फिर भी लोग सड़कों पर बेवजह घूम रहे हैं हालांकि लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी की खबर मिलते ही पुलिस वाले फ़ौरन हरकत में आ गए और लोगों को रोककर उनसे पूछताछ शुरू कर दी और फिर जो लोग जरूरी सेवाओं से जुड़े हुए थे पुलिस ने ऐसे लोगों को भी जाने दिया और जो लोग बेजवाह घर से बाहर निकले थे उनके खिलाफ पुलिसवाले कार्यवाही करते नज़र आये।