आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के सागर ज़िले में एक पिता पानी के टैंकी पर चढ़ कर हंगामा करने लगा। वह पाने की टैंकी पर से ही चिल्ला चिल्लाकर न्याय की गुहार लगा रहा था। वहाँ मौजूद लोगों ने उसे लाख समझाने की कोशिश की पर वह नहीं माना। उसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, मौक़े पर पहुँचे मोतीनगर थाना प्रभारी नवल आर्या ने उसे समझाया और आश्वासन देने के बाद उस शख़्स को नीचे उतारा।
टैंकी पर चढ़े मुन्ना तिवारी ने उतरने के बाद कहा कि उसके घर के पास रह रही एक महिला ने उसके बेटी के ख़िलाफ़ झूठी रिपोर्ट लिखवाई है। उस व्यक्ति ने पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष जाँच कराने की माँग की है। जब वह टैंकी पर चढ़ा तो बहुत लोगों ने उसे नीचे उतारने की कोशिश की लेकिन उसने किसी की न सुनी। अंत में पुलिस ने उसे आश्वासन दिया कि वह उसे थाने बुलाकर पूछताछ करेंगे और उचित कार्रवाई भी करेंगे।
READ ALSO: मुर्गे की मौत पर मालिक ने पुलिस से कर दी यह मांग, जानिए पुलिस ने क्या कहा…