सब इंस्पेक्टर ने हाथ पांव बांधकर दलित युवक की पिटाई कर डाली, प्यास लगने पर पिलाया पेशाब…

0
The sub-inspector beat the dalit youth by tying his hands and feet in Karnataka

कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले से एक सब इंस्पेक्टर की शर्मनाक करतूत सामने आयी है। यहां सब इंस्पेक्टर ने थाने में बांधकर पुनीत नमक एक दलित युवक को जमकर पीटा। जब पुनीत को प्यास लगी तो एसआई ने उसे पेशाब पिलाया। पीड़ित युवक ने एसआई की शिकायत राज्य के डीजीपी प्रवीण सूद को पत्र लिखकर की। उसने डीजीपी से अपने लिए न्याय की भी मांग की।

दरअसल 10 मई को ग्रामीणों की मौखिक शिकायत पर गोनीबीड़ू पुलिस ने पीड़ित युवक पुनीत को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों ने युवक पर आरोप लगाया कि वह गांव की एक महिला से बात करता था। गुस्से में उन्होंने युवक को गिरफ्तार करवा दिया। पुलिस ने युवक को थाने में ले जाकर बांध दिया और फिर उसकी जमकर पिटाई की। जब युवक ने प्यास के मारे पानी मांगा तो एसआई ने दूसरे आरोपी को बुलवाकर युवक के उपर पेशाब करने को कहा। एसआई ने पीड़ित के समुदाय को गाली भी दी।

पुलिस ने पीड़ित युवक से कहा कि जब तक वह फर्श पर पड़े पेशाब को पी नहीं जाता। तब तक उसे जाने नहीं देंगे। पीड़ित ने ऐसा ही किया और तब जाकर पुलिस ने उसे जाने दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए, चिकमंगलूर जिले के एसपी ने एसआई के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। युवक ने डीजीपी को पत्र लिखकर अपने लिए इन्साफ की मांग की है।

READ ALSO: उत्तराखंड: सास-ससुर ने पहले बेटे और बहू को ससुराल बुलाया उसके बाद जमकर पीटा, सास -ससुर समेत 6 के खिलाफ केस दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here