कोरोना से लड़ने के लिए सरकार ने देश को 3 हिस्सो में बांटा है जिसके तहत सरकार सिस्टमैटिकली तरीके से काम कर सकें

0
  • सरकार द्वारा कोरोना की जंग में देश को 3 हिस्सो में बांटा गया
  • सरकार ने देश मे 3 ज़ोन यानी रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन बनाये हैं
  • रेड जोन को ग्रीन जोन में बदलने की सरकार कर रही है कोशिश

कोरोना के मल्टीफ्रंट वॉर में सरकार ने देश के सभी 720 जिलों को 3 तरह के ज़ोन में बांट दिया है एक है रेड ज़ोन दूसरा है ऑरेंज ज़ोन और तीसरा है ग्रीन ज़ोन। रेड ज़ोन यानी हॉटस्पॉट एरिया वाला ज़ोन और ऐसे देश में 170 से ज्यादा जिले हैं, ऑरेंज ज़ोन यानी जहां कोरोना के केस है लेकिन उनमे गिरावट आई है और ऐसे 200 से ज्यादा जिले हैं जबकि ग्रीन ज़ोन वो है जहां कोरोना के केस नहीं है और ऐसे पूरे देश मे 340 से ज्यादा जिले हैं।

सरकार की कोशिश है कि वो इन तीनो जिलों पर बहुत ही सिस्टमैटिकली तरीके से काम करें और इसके तहत सरकार का एक ही मिशन है कि रेड ज़ोन को ग्रीन ज़ोन में तब्दील किया जाए लेकिन ऐसा फ़ौरन नहीं होगा, आपको बता दें कि अगर रेड जोन में 14 दिन तक एक भी केस नहीं आता है तो फिर उसे ऑरेंज जोन में तब्दील किया जाएगा और इसके बाद अगर वहां अगले 28 दिन तक कोई भी नया केस नहीं आता तो समझ लिए कि वो रेड जोन अब ग्रीन ज़ोन माना जायेगा। इसके लिए सरकार द्वारा हर जिले में रैपिड रेस्पोंस टीम बनाई गई है जो ऐसे ज़ोन की पहचान करके उन्हें रेड, ऑरेंज, या ग्रीन का टैग लगाती है लेकिन इसके लिए हम सभी देशवासियों को भी सरकार के इस फैसले का सहयोग करना होगा इसके लिए हमे बस इतना करना है कि हम घर से केवल जरूरी सामान लेने ही बाहर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here