कोरोना से नहीं बल्कि 5G की टेस्टिंग से मर रहे हैं लोग, जानिए क्या है इस वायरल ऑडियो की सच्चाई….

0
Truth behind viral audio saying 5G testing causing death in country instead of corona

भारत में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। उसी तेजी से अफवाएं भी फैल रहे ही। इन अफवाहों को लोग सच मान रहै हैं। इन दिनीं ऐसे ही एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑडियो में यह दावा किया गया कि भारत में जितनी मौतें हो रही है वे कोरोना से नहीं बल्कि 5G टेस्टिंग के कारण हो रही है। ऑडियो में यह भी बताया गया कि देश में 5G टेस्टिंग हो रही है इस बात की जानकारी लोगों को नहीं दी गयी है। इसी कारण अचानक इतनी मौतें हो रही है।

बता दें, PIB की फैक्ट चेक टीम ने इस सोशल मीडिया पर जारी इस ऑडियो की पड़ताल की। उन्होंने अफवाह को खंडित करते हुए बताया कि यह ऑडियो पूरी तरह से फर्जी है। PIB ने लिखा कि ” वायरल ऑडियो के अनुसार देश के तमान राज्यों में 5G नेटवर्क की टेस्टिंग हो रही है। इसी कारण लोग इतनी बड़ी संख्या में मर रहे हैं। लेकिन सरकार इन सभी मृत्यु को कोरोना का नाम दे रही है। यह ऑडियो पूरी तरह से फेक है।”

पूरी जांच पड़ताल करने के बाद PIB फैक्ट चेक टीम ने बताया स्पष्ट किया कि वायरल ऑडियो का दावा फर्जी है। इस वायरल ऑडियो में दो लोग आपस में बात करते हुए नजर आते हैं। एक शक्श कहता हुआ सुनाई देता है कि ये जितनी भी मौतें हो रही है सब 5G टेस्टिंग के कारण हो रही है। और सरकार इसे कोरोना का नाम दे रही है। वह शक्श दावा करता है कि टेस्टिंग के कारण लोगों का गला सुख रहा है। और मई के अंत तक मौतें फिर से कम हो जाएंगी। आप भी सुने वह ऑडियो।

सच कुछ और ही है। सच यह है कि वास्तव में सभी मौतें कोरोना से ही हो रही है। 5G टेस्टिंग का देश में हो रही मौतों से कोई लेना देना नहीं है। 5G टेस्टिंग और देश में हो रही मौतों का आपस में कोई संबंध नहीं है। इसलिए हमारा आप सभी से आग्रह है कि आप ऐसे फेक खबर की पुष्टि किये बिना उसे आगे फारवर्ड न करें। कोरोना की इस जंग में झूठी खबर न फैलाएं।

ALSO READ THIS:सब्जी की टोकरी को लात मारकर गिराने वाले SHO के खिलाफ एक्शन, अन्य अधिकारियों को अपनी जेब से चुकाने पड़े सब्ज़ी के पैसे……

ALSO READ THIS:बेटे ने माँ की हत्या कर उनके 1000 टुकड़े किये, फिर पकाकर खुद भी खाया और कुत्ते को भी खिलाया …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here