अब केवल फ़ोटो खिच के नही कटेगा चालान, आप भी जान लीजिए यह नए नियम….

0
Video required for echallan as per new central road transport

सड़क के नए नियम- तीन दिन पहले ही केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नई सूचना दी है जिसमे ट्रैफिक नियमो को तोड़ने का नोटिस चालान कटने के 15 दिन के अंदर भेज जाएगा। मोटर बाइक नियम के लिए सूचना में कहा गया है कि सबूतों को रिकॉर्ड करके तब तक रखने होंगे जब तक फैसले नही हो जाते।

नए नियम के अनुसार जो नियम तोड़ेगा उसका वीडियो रिकॉर्ड किया जाएगा- सड़क के नए नियमो में पुलिस वाले पहले चालान काटने वाले का फोटो खीचते थे लेकिन अब उनको उस व्यक्ति का वीडियो बनाना होगा। और चालान काटने के लिए अब इलेक्ट्रॉनिक इफोर्समेंट डिवाइस को इस्तेमाल किया जाएगा। जिसमे स्पीड कैमरा, क्लोज-सर्किट टेलीविजन कैमरा, स्पीड गन, बाडी वियरेबल कैमरा, डैशबोर्ड कैमरा, आटोमैटिक नंबर प्लेट रिकाग्निशन, वेट-इन मशीन ऐसे कई ऑप्शन है।

READ ALSO: उत्तराखंड: बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने आए श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत….

READ ALSO:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीटीसी देहरादून पर की मीडिया से बात, कही यह बातें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here