नीरज चोपड़ा को आज देश का बच्चा बच्चा जनता है। और आखिर जाने भी क्यों ना। उन्होंने भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में इकलौता गोल्ड मेडल जीता है। लेकिन खबर है कि इन दिनों नीरज की तबीयत ठीक नहीं है। उनकी कोरोना जांच भी कराई गई लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव आई। हालांकि डॉक्टरों ने नीरज को सावधानी बरतने को कहा है। देश लौटने के दो दिन बाद नीरज की तबीयत बिगड़ने लगी थी। उन्हें तेज बुखार आया जिसके चलते उनका दो बार कोरोना टेस्ट भी करवाया गया। लेकिन दोनों बार रिपोर्ट नेगेटिव ही आई।
कोरोना टेस्ट करवाने के बावजूद भी गोल्ड मैडलिस्ट नीरज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लेकिन सावधानी बरतने के लिए कुछ दिनों तक नीरज के सारे कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। हालांकि स्वदेश लौटने के बाद शनिवार को नीरज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचे थे। इसके बाद तबीयत बिगड़ने के कारण नीरज रविवार को भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित एक समारोह में नहीं पहुंचे।
इसके बाद सोमवार को सरकार द्वारा नीरज समेत सभी ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया था। जिसके बाद अगले दिन मंगलवार को एथलेटिक्स महासंघ ने भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।हालांकि इसके बाद नीरज की तबीयत बिगड़ी गई और वह गुरुवार को पंजाब और शुक्रवार को हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके।
READ ALSO: स्वतंत्रता दिवस: मेजर अरुण पांडे को मिला शौर्य चक्र, घोड़ाखाल सैनिक स्कूल से की थी पढ़ाई पूरी…