इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में न्यूज़ीलैंड के 6 खिलाड़ी ही खेलने के लिये इस साल आएंगे। जिनमें शामिल हैं।मुम्बई इंडियंस के मिशेल मैक्लेघन औऱ ट्रेंट बोल्ट, किंग्स इलेवन पंजाब के जिमी नीषम, KKR के लकी फॉर्ग्यूशन, सन राइजर हैदराबाद के केन विल्लमसन, औऱ चेन्नई के सेंटनर।आईपीएल को शुरू होने के लिए अभी सितंबर अंत से नम्बर तक का समय लग सकता है। दरहशल कोरोना महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर नवंबर में होने वाले टी20 विश्वकप के रद्द होने के कारण यह व्यवस्था बनाई गई है।
NJDC अपने खिलाड़ियों को स्वास्थ्य सुरक्षा से संबंधित नियमों और कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी दे रहा है। और सतर्कता और सावधानी बरतने की पुरजोर कोशिश में जुटा हुआ है।
यह भी पढ़े: आजादी के 70 साल बाद पहुंचीं इस गांव में बिजली, पूरे गांव में उत्सव का माहौल…
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विल्लमसन ने कहा था कि वे स्वास्थ्य नियमों के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते हैं। क्योंकि उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीएल को इस वर्ष भारत की बजाय UAE में सम्पन्न करवाया जाएगा क्योंकि भारत में कोरोना वायरस के मामले UAE की तुलना में ज्यादा है। जिससे खिलाड़ियों को स्वास्थ्य को लेकर खतरा हो सकता है। लेकिन अब देखना ये होगा कि आईपीएल वास्तव में होगा या नहीं।