पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल पिछले साल फरवरी से ही क्रिकेट से दूर है। करप्शन के मामले में पीसीबी ने अकमल पर एक साल का क्रिकेट बैन और 45 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया था। लेकिन अब वह क्रिकेट दुबारा खेल सकते हैं। खेल पंचाट ने उमर अकमल पर 45 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया था। और पीसीबी ने उन्हें क्रिकेट से एक साल के लिए बैन कर दिया था। उमर अकमल ने अब बोर्ड को 45 लाख रुपए जुर्माना भर दिया है।
बता दें, पाकिस्तान सुपर लीग में पिछले साल उमर अकमल को भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी ठहराया गया था। फिर पीसीबी ने दोषी पाए जाने पर अकमल पर 3 साल का क्रिकेट बैन लगा दिया। हालांकि उमर ने पीसीबी से सजा कम करने की मांग की। पीसीबी ने उमर की मांग मानते हुए सजा को 3 साल से घटाकर 1 साल कर दी। अकमल ने पीसीबी से 45 लाख के जुर्माने को किश्तों में भरने की भी मांग की थी। लेकिन पीसीबी ने अकमल की इस मांग को ठुकरा दिया था।
पीसीबी ने कहा कि उन्हें 45 लाख रुपयों का यह जुर्माना एक बार में ही देना होगा। अकमल का एक साल का क्रिकेट बैन काफी समय पहले खत्म हो चुका था। लेकिन उन्होंने अभी जुर्माना नहीं भरा था। इसलिए उन्हें क्रिकेट खेलने की अनुमति नहीं दी गई थी। लेकिन अब उन्होंने बोर्ड को पूरे 45 लाख रुपयों का जुर्माना भर दिया है। अकमल ने पाकिस्तान के लिए 200 से ज्यादा अंतरास्ट्रीय मैच खेले हैं। अब वह जल्द ही पाकिस्तान के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।