दुबारा क्रिकेट खेलते नजर आएंगे उमर अकमल, इस वजह से दो साल से क्रिकेट नहीं खेला…

0
Pakistan cricket batsman umar akmal paid 45 lakh fine to pcb

पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल पिछले साल फरवरी से ही क्रिकेट से दूर है। करप्शन के मामले में पीसीबी ने अकमल पर एक साल का क्रिकेट बैन और 45 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया था। लेकिन अब वह क्रिकेट दुबारा खेल सकते हैं। खेल पंचाट ने उमर अकमल पर 45 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया था। और पीसीबी ने उन्हें क्रिकेट से एक साल के लिए बैन कर दिया था। उमर अकमल ने अब बोर्ड को 45 लाख रुपए जुर्माना भर दिया है।

बता दें, पाकिस्तान सुपर लीग में पिछले साल उमर अकमल को भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी ठहराया गया था। फिर पीसीबी ने दोषी पाए जाने पर अकमल पर 3 साल का क्रिकेट बैन लगा दिया। हालांकि उमर ने पीसीबी से सजा कम करने की मांग की। पीसीबी ने उमर की मांग मानते हुए सजा को 3 साल से घटाकर 1 साल कर दी। अकमल ने पीसीबी से 45 लाख के जुर्माने को किश्तों में भरने की भी मांग की थी। लेकिन पीसीबी ने अकमल की इस मांग को ठुकरा दिया था।

पीसीबी ने कहा कि उन्हें 45 लाख रुपयों का यह जुर्माना एक बार में ही देना होगा। अकमल का एक साल का क्रिकेट बैन काफी समय पहले खत्म हो चुका था। लेकिन उन्होंने अभी जुर्माना नहीं भरा था। इसलिए उन्हें क्रिकेट खेलने की अनुमति नहीं दी गई थी। लेकिन अब उन्होंने बोर्ड को पूरे 45 लाख रुपयों का जुर्माना भर दिया है। अकमल ने पाकिस्तान के लिए 200 से ज्यादा अंतरास्ट्रीय मैच खेले हैं। अब वह जल्द ही पाकिस्तान के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

READ ALSO: Amazon पर मिल रहा है 5,000 रुपये जीतने का मौका, आपको देने होंगे इन 5 आसान सवालों के जवाब..जल्दी करें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here