किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है वीरेंद्र सहवाग की रोमांटिक लव स्टोरी, 3 साल तक रहा अफेयर फिर की शादी…

0
Virender Sehwag's romantic love story is no less than a film story, affair lasted for 3 years, then married...
Virender Sehwag's romantic love story is no less than a film story, affair lasted for 3 years, then married (Image Credit: Social Media)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रहे चुके वीरेंद्र सहवाग की जिंदगी के बारे में कुछ किस्से शायद ही आपको पता होंगे उनकी बचपन से लेकर लव स्टोरी से शादी तक का सफर और क्रिकेट में उनके बेहतर प्रदर्शन और रिकॉर्ड को आज हम आपको इस आर्टिकल से माध्यम से बताएंगे।

वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई बेहतर पारियां खेलकर कई टूर्नामेंट अपने नाम किए। वीरेंद्र सहवाग का जन्म हरियाणा में 20 अक्टूबर 1978 को हुआ था वह एक जॉइंट फैमिली में रहते थे। वीरेंद्र सहवाग के साथ उनके भाई बहन भी रहते थे। वीरेंद्र के एक छोटे भाई हैं जिनका नाम विनोद सहवाग है और दो बहने अंजू और मंजू भी हैं।

Virender Sehwag's romantic love story is no less than a film story, affair lasted for 3 years, then married...
Virendra Sehwag (Image Credit: Social Media)

 

 लेकिन कुछ समय बाद में वे अपने परिवार के साथ हरियाणा से दिल्ली आ जाते हैं वीरेंद्र सहवाग के पिता कृष्ण सहवाग ने वीरेंद्र को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति जोश और जुनून की प्रेरणा दी थी जिसकी बदौलत वीरेंद्र सहवाग को बचपन से ही क्रिकेट का शौक चढ़ गया था।जिसके बाद वे खूब मेहनत और लगन के बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने।

Virender Sehwag's romantic love story is no less than a film story, affair lasted for 3 years, then married...
Virendra Sehwag (Image Credit: Social Media)

वीरेंद्र सहवाग ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के अरोरा विद्यालय से ही ग्रहण की इसके बाद वे जामिया विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री लेकर अपने क्रिकेट के करियर की तैयारियों में जुट गए।

अब बात करें वीरेंद्र सहवाग के क्रिकेट के करियर की तो उन्होंने 1 अप्रैल 1999 में पाकिस्तान टीम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण किया था।

Virender Sehwag's romantic love story is no less than a film story, affair lasted for 3 years, then married...
Virendra Sehwag (Image Credit: Social Media)

वही टेस्ट क्रिकेट मैच में उन्होंने 3 नवंबर 2001 को अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। 16 जनवरी 2003 में वीरेंद्र ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में जिंबाब्वे के खिलाफ वे मैदान में उतरे थे। इसके बाद से वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय क्रिकेट टीम के हर एक दिवसीय मैच में खेला और बेहतर प्रदर्शन किया।

अगर हम वीरेंद्र सहवाग की टी20 मैच के कैरियर की बात करें तो उन्होंने ज्यादा T20 मैच नहीं खेले हैं उन्होंने अपना पहला t20 सन 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।वही अंतिम टी 20 मैच भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2012 में खेला।

अब बात करें वीरेंद्र सहवाग की लवस्टोरी से लेकर शादी तक की सफर की तो वीरेंद्र सहवाग 22 अप्रैल सन 2004 को शादी के बंधन में बंधी थी वीरेंद्र सहवाग की पत्नी का नाम आरती अहलावत है ।

वैसे तो वीरेंद्र और आरती एक दूसरे को बचपन से ही जानते थे लेकिन उन्होंने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि वे दोनों एक दूसरे से शादी करेंगे एक साथ रहने के बाद दोनों में धीरे धीरे प्यार बढ़ने लगा।

सन 2002 में आरती और सहभाग की मुलाकात हुई जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और सन 2004 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए आरती और सहवाग के दो बच्चे हैं जिनका नाम आर्यवीर और वेदांत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here