आज से 3 रुपये तक महंगा हो गया अमूल-मदर डेयरी का दूध, जानें नई कीमतें

0

महंगाई की मार! आज से 3 रुपये तक महंगा हो गया अमूल-मदर डेयरी का दूध, जानें नई कीमतें

महंगाई की मार से आम लोग तो परेशान है ही लेकिन आज से उनको और ज्यादा परेशान होना पड़ेगा क्युकी  आज से मदर डेयरी(MOTHER DAIRY) और अमूल दूध(AMUL MILK) आज से और महंगा हो गया है मदर डेयरी ने अपने विभिन्न प्रकार के दूध के दामों में 3 रुपए प्रति लिटर का इजाफा किया है वहीं अमूल ने भी अपने सारे दूध के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है आज से सभी लोगो को दूध की कीमतों के लिए अपनी जेब से ज्यदा पैसे देने होंगे
amul and mother dairy milk costly from today
AMUL LOGO
अमूल ने अपने दूध के दामों में आज स 2  रुपए की बढ़ोतरी करी है गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने ये भी कहा है कि उसने अपने दूध के दाम गुजरात समेत दिल्ली एनसीआर और  मुंबई महाराष्ट्र समेत पश्चिम बंगाल में 2 रुपए प्रति लीटर बड़ा दिए गए

जाने क्यों बड़ी दूध की कीमतें

amul and mother dairy milk costly from today
MOTHER DAIRY LOGO
मदर डेयरी ने भी अपने दूध के दामों में 3 रुपए की बढ़ोतरी करी है वहीं पहले मदर डेयरी का टोकन दूध पहले 40 रुपए प्रति लीटर मिलता था लेकिन अब बढ़ोतरी होने के बाद 42 रुपए प्रति लीटर हो गया है और वही फुल क्रीम दूध और टोंड दूध और डबल टोन्ड दूध की कीमत भी बड़ी है
वहीं अमूल गोल्ड  दूध पहले  53 रुपए लीटर मिलता था वहीं अब दाम बड़ने के बाद 55 रुपए प्रति लीटर मिलेगा  और साथ ही अमूल ताज़ा और अमूल के गाय के दूध के दाम भी बड़ गए है
amul and mother dairy milk costly from today
MOTHER DAIRY MILK
दूध बड़ने का कारण कंपनियों ने ये बताया है कि उनको पीछे 2-3 सालो से कुछ भी फायदा नहीं हो रहा है और कंपनियां जो चारा पशुओं के लिए खरीदती है उनमें हर साल बढ़ोतरी हो रही है चारे की कीमतों को देखते हुए कंपनियों ने दूध के दाम बढ़ाए है। और चारे की कीमतों का बड़ने का कारण मौसम को बताया है जिसके कारण चारे की कीमतें बढ़ी है
और एक कारण ये बी बताया की दूध उत्पादक किसानों को किया जाने वाला भुगतान अब 6 रुपए प्रति लीटर बड़ गया है जिसके कारण उनको दूध के दाम मजबूरन बढ़ाने पड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here