उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले से एक बेहद ही बड़े हादसे की खबर सामने आ रहा है. यह हादसा तब हुआ जब चमोली बाजार के पास हीनमामि गंगे प्रोजेक्ट साइट पर अचानक से करंट फैल गया. जिस वजह से बहुत सारे लोगों की मृत्यु हो गई है और कई अन्य लोग कुछ करंट की वजह से झुलस गए हैं.
प्राप्त हो रही जानकारी से पता चल रहा है कि यह हादसा होते वक्त साइट पर लगभग 24 लोग मौजूद थे. जिनमें से लगभग 11 लोगों की मृत्यु की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अभी तक मृत्यु लोगों के आंकड़े का सही पता नहीं लग पा रहा है.
वहीं दूसरी ओर इस हादसे की वजह से झुलसे हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. जहां उनके चिकित्सीय परीक्षण के बाद ही उनकी स्पष्ट स्थिति का पता लग पाएगा. अभी फिलहाल के लिए अधिकारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.