रुद्रप्रयाग (अगस्त्यमुनि) से भागे है ये 3 बच्चे, केदारनाथ में करना चाहते थे मजदूरी, पोस्ट को शेयर कर ढूंढने में मदद करें

0
3 children run away from home to work in Kedarnath
3 children run away from home to work in Kedarnath (Image Source: Dastak Pahad ki)

आजकल उत्तराखंड राज्य से लोगों के लापता होने की खबर सामने आ रही है. एक बार फिर से उत्तराखंड राज्य के नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के सौड़ी वार्ड से 3 बच्चे रविवार शाम से लापता हो गए है. जिसके बाद परिजनों ने उनके लापता होने की सूचना पुलिस को दे दी है. जिसके बाद से पुलिस ने बच्चों की तलाश करना शुरू कर दिया है.उत्तराखंड राज्य में लगातार हो रही बारिश की वजह से केदारघाटी में सड़कें टूटी हुई है और यात्रामार्ग पर भी अतिवृष्टि से नुकसान हुआ है. ऐसे में उन 3 बच्चों के परिजन केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रह रहे लोगों से भी उन बच्चों को ढूंढने के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं. 

जानकारी से पता चलता है कि रविवार के दिन देर शाम को सौड़ी गाँव के 16 वर्षीय दीपक दुमागा पुत्र दिनेश दुमागा, 14 वर्षीय विपिन सजवाण पुत्र स्व कमल सिंह सजवाण और 14 वर्षीय कैलाश बोरा पुत्र श्रीमती ममता देवी बोरा कल शाम के वक्त ट्यूशन जाने के बहाने घर से निकले थे. जिसके बाद उन्हें आखिरी बार लगभग 6:00 बजे सौड़ी बाजार में देखा गया था. जिसके बाद से ही उनका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है.

बताया जा रहा है कि ट्यूशन जाने के बहाने अपने किशन बैग में कुछ कपड़े और नगदी लेकर वहां केदारनाथ में मजदूरी करने की मंशा से घर से निकल रखे हैं. बच्चों के गुमशुदा होने के बाद से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रखा है. सोमवार के दिन बच्चों की किसी भी प्रकार की सूचना ना मिलने पर उनके परिजनों ने अगस्त्यमुनि थाना में उनकी लापता होने की रिपोर्ट लिखा दी है.

इस घटना के बारे में थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि रविन्द्र चौहान ने बताया की परिजनों के द्वारा दी गई सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है और साथ ही बच्चों की तलाश भी शुरू कर दी गई है. परिजनों के द्वारा केदारनाथ जाने की आशंका पर गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग पुलिस चौकी को भी सूचना दे दी गई है. अगर किसी को भी बच्चे दिखाई दे तो वहां इस नंबर पर सूचना दे सकते हैं.

9897569581

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here