बागेश्वर से दुखद खबर: आकाशीय बिजली गिरने से एक साथ 400 बकरियों की मौत

0
400 goats died due to lightning in Bageshwar
400 goats died due to lightning in Bageshwar (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य में मॉनसून के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाएं भी साथ चली आती हैं. इसी से मिलती-जुलती एक खबर उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर के कपकोट में बिजली गिरने से 400 बकरियों की मृत्यु हो गई है. अभी मानसून की शुरुआत हुई ही थी कि इस तरह की खबरें आनी शुरू हो गई हैं.

जिले में देर शाम से ही बिजली के चमकने के साथ-साथ हल्की बारिश देखने को मिल रही है. इस घटना के बारे में जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि कपकोट तहसील क्षेत्र के झुनी पाखुटॉप में चरवाहों की बकरियों पर बिजली गिरी है.

इस घटना की सूचना मिलते ही पशुपालन और राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. घटनास्थल की जांच के दौरान पता चला है कि बिजली गिरने की वजह से 400 बकरियों की मृत्यु हो गई है. जिस वजह से चरवाहों का बहुत ही ज्यादा नुकसान हुआ है.

विधायक कपकोर्ट सुरेश गढ़िया ने दूरभाष के माध्यम से पशुपालन और राजस्व टीम को यह निर्देश दिए हैं कि घटनास्थल की जांच करने के बाद शीघ्र मुआवजा देने की कार्रवाई की जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here