दुखद: हिमाचल प्रदेश के ठियोग में कुछ ही पलों में राख हुआ 18 कमरों वाला मकान, जिन्दा जला 45 वर्षीय युवक…

खबर हिमाचल प्रदेश के ठियोग से है जहा एक मकान में एक 45 वर्षीय युवक जिन्दा जल गया लाख कोशिश करने के बाद भी उसयुवक को नहीं बचा पाए आग इतनी भयानक थी की उसपर काबू पाना भी मुश्किल था।

0
45-year-old youth burnt to life in 18-room house in Theog, Himachal Pradesh
source: Divya Himachal

खबर हिमाचल प्रदेश के ठियोग से है जहा एक मकान में एक 45 वर्षीय युवक जिन्दा जल गया लाख कोशिश करने के बाद भी उसयुवक को नहीं बचा पाए आग इतनी भयानक थी की उसपर काबू पाना भी मुश्किल था। ये घटना शुभे 4 बजे की है जब सभी लोग अपने घरों में सो रहे थे।उस जिस घर में आग लगी उस घर के भी सभी सदस्य घर में सो रहे थे।लेकिन जेसे ही घरवालों को आग की भनक लगी घर के सभी सदस्य घर से बाहर निकल गए लेकिन 45 वर्सिया हरिया घर से बाहर नहीं निकल पाए ओर जिन्दा आग में जल गए आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही पलों में 18 कमरों वाला मकान राख में तब्दील हो गया।हालाकि बाद में आग पर काबू पा लिया गया जिस व्यक्ति की आग में जलाकर मौत हुई वो व्यक्ति हिमाचल प्रदेश के लोक सेवा आयोग का कर्मी था.

इसको भी पड़े: एयरफोर्स ने निकाली बम्पर भर्ती, किसी भी बोर्ड से मात्र 12वीं पास होना जरूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here