खबर हिमाचल प्रदेश के ठियोग से है जहा एक मकान में एक 45 वर्षीय युवक जिन्दा जल गया लाख कोशिश करने के बाद भी उसयुवक को नहीं बचा पाए आग इतनी भयानक थी की उसपर काबू पाना भी मुश्किल था। ये घटना शुभे 4 बजे की है जब सभी लोग अपने घरों में सो रहे थे।उस जिस घर में आग लगी उस घर के भी सभी सदस्य घर में सो रहे थे।लेकिन जेसे ही घरवालों को आग की भनक लगी घर के सभी सदस्य घर से बाहर निकल गए लेकिन 45 वर्सिया हरिया घर से बाहर नहीं निकल पाए ओर जिन्दा आग में जल गए आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही पलों में 18 कमरों वाला मकान राख में तब्दील हो गया।हालाकि बाद में आग पर काबू पा लिया गया जिस व्यक्ति की आग में जलाकर मौत हुई वो व्यक्ति हिमाचल प्रदेश के लोक सेवा आयोग का कर्मी था.
इसको भी पड़े: एयरफोर्स ने निकाली बम्पर भर्ती, किसी भी बोर्ड से मात्र 12वीं पास होना जरूरी