अभिनेता ऋषि कपूर में अंतिम संस्कार में 5 पंडित थे मौजूद इलेक्ट्रिक प्रणाली से हुआ अंतिम संस्कार

0
  • अभिनेता ऋषि कपूर में अंतिम संस्कार में 5 पंडित थे मौजूद
  • इलेक्ट्रिकnknjkb प्रणाली से हुआ अंतिम संस्कार
  • केवल 25 लोगो को थीं इजाज़त अंतिम संस्कार में शामिल होने की

अभिनेता ऋषि कपूर ने आज सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर आखिरी सांस ली और अब मुंबई के चंदनवाड़ी श्मसान घाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया हैं उनके अंतिम संस्कार में उनके परिवार के अलावा 5 और रिश्तेदार श्मसान घाट में मौजूद थे आपको बता दे कोरोना महामारी के चलते श्मसान में ज्यादा लोगों को भीड़ मौजूद नहीं थी आपको बता दे ऋषि कपूर के अंतिम सस्कार में सिर्फ 25 लोग मौजूद थे जिसमे उनके परिवार के अलाव 5 रिश्तेदार भी शामिल हुए थे इसकी लिस्ट खुद मुंबई पुलिस ने जारी करके दी थीं

आपको बता दे जो 25 लोग अंतिम संस्कार में मौजूद थे उनकी लिस्ट मुंबई पुलिस ने जारी करी थी जिसमे की ये 25 लोग थे ,इसमें नीतू कपूर, रीमा जैन, , अरमान जैन,  राजीव कपूर, रणधीर कपूर,राहुल रवैल, सैफ अली खान, करीना कपूर खान,नताशा नंदन, अभिषेक बच्चन, डॉक्टर तरंग, आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी, जय राम,अनीषा जैन,आदर जैन,  रोहित धवन, बिमल पारेख, कुणाल कपूर, अनिल कपूर मनोज जैन श्मशान घाट में मौजूद रहे.वहीं आपको बता दे अभिनेता ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा लॉकडाउन के कारण अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकी लेकिन अब रिद्धिमा कपूर दिल्ली से मुंबई आ रही है अभिनेता ऋषि कपूर की निधन की जानकारी सबसे पहले अमिताभ बचन ने दी थी ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार इलेक्ट्रिक  प्रणाली से हुआ. श्मशान घाट में 5 पंडित मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here