90 साल की महिला को सांड ने टक्कर मार कर हवा में उछाला, महिला की मौत देखिए वीडियो…

0
A 90-year-old woman was hit by a bull and thrown into the air, watch the video of the woman's death

हरियाणा के फरीदाबाद में खेड़ी गांव में 90 वर्ष की बुजुर्ग महिला के पास से एक आवारा सांड गुजरा, महिला ने उसे हटाने की कोशिश की तो सांड ने उनको हवा में उछाल दिया जिसके कारण उनकी मौत हो गई।महिला के परिवार वालो जे बताया कि 29 अक्टूबर की दोपहर करीब 3 बजे 90 वर्षीय महिला घर के बाहर गली में बैठी थी कि तभी अचानक के एक सांड गली में आ गया। बुजुर्ग महिला सांड को अपनी छड़ी से भगाने लगी कि उसने गुस्से में आकर महिला टक्कर मारकर हवा में उछाल दिया।

हवा में उछालने के बाद वह नीचे गिर गई जिससे उनके पेट मे काफी चोट आई और उनकी मौत हो गई। घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में तस्वीरे कैद हो गई। जो कि अब फरीदाबाद में सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ALSO READ THIS:उत्तराखण्ड: सेहरा बंधने से पहले ही उठी ड्यूटी पर लौट रहे सेना के जवान की अर्थी, सगाई के बाद लौट रहा था ड्यूटी..

वहीं बुजुर्ग महिला की मौत के बाद गांव के लोगो और उनके परिवार वालो में काफी गुस्सा है। बुजुर्ग महिला के पौते धरेंद्र कुमार ने इस घटना का जिम्मेदार नगर निगम को बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर गायों की हितैषी बन रही है तो वहीं दूसरी तरफ आवारा जानवर लोगो की जान ले रहे है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उन्होंने धारा 170 के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here