दुखद: शादी के चंद घंटों बाद दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, घर में हो रही थी दुल्हन की स्वागत की तैयारी

0
A few hours after the wedding, the bride and groom's car was hit by a truck.
A few hours after the wedding, the bride and groom's car was hit by a truck. (Image Source: Social Media)

दुखद खबर जांजगीर चांपा जिले में अकलतरा और पामगढ़ के बीच पकरिया जंगल के चंडी देवी मंदिर के पास से आ रही है जहा दर्दनाक हादसे में दूल्हा दुल्हन समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जिसके बाद से दोनों परिवारों में मातम पसर गया है।

आपको बता दे बलौदा निवासी भाजपा नेता और संघ से जुड़े ओमप्रकाश सोनी के बेटे शुभम सोनी की शादी शिवरीनारायण निवासी गुलजारी लाल सोनी की बेटी नेहा से शनिवार रात को हुई जिसकी बरात धूमधाम से बलौदा से शिवरीनारायण गई,

जिसके बाद रात में धूम धाम से शादी भी हुई फिर सुबह होते ही दूल्हा और दुल्हन समेत पांच लोग बरात लेकर वापस बलोंदा लौट रहे थे जहां उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी इस दर्दनाक हादसे में दूल्हा दुल्हन समेत पांच लोगों की मौत हो गई। वही ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया

दर्दनाक हादसे की सूचना लोगो ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का जायजा लिया वही दूल्हे के घर में नई नवेली दुल्हन की स्वागत की तैयारी हो रही थी लेकिन अब इस घर में भी मातम पसरा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here