लक्जरी कार लेकर निकला था रोड पर ,पुलिस ने पकड़ कर लगवाए उठक बैठक

0
  • लक्जरी कार लेकर निकला था रोड पर युवक
  • पुलिस ने पकड़ कर लगवाए उठक बैठक
  • लोगो को खाना बाटने निकल था युवक

पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है देश में कोरोंना संक्रमण से बचने के लिए पीएम मोदी ने 3 मई तक के लिए संपूर्ण देश में लॉकडाउन लगाया हुआ है वहीं इंदौर के हीरानगर के थाना क्षेत्र के चौराहे पर एक युवक लक्जरी गाड़ी ले कर घूम रहा था जिसको पुलिस ने रोक पर उठक बैठक लगवाई ये खबर मध्यप्रदेश के इंदौर की हे वहां पुलिस ने एक युवक को पकड़ कर उठक बैठक लगवाए बताया जा रहा की वो युवक बिना किसी सुरक्षा ओर बिना किसी मास्क के सड़क पर गाड़ी ले कर निकला था वहीं पुलिस ने उसको पकड़ कर सबक सीखने के लिए उठक बैठक लगवाई

बताया जा रहा की ये युवक अपनी लक्जरी कार पोर्स -718 बॉक्सस्टार से रोड पर गुजर रहा था लेकिन इस व्यक्ति ने ना तो कोई मास्क नहीं पहन रखा था पुलिस की नजर पड़ते ही पुलिस ने इस युवक की कर रुकवाई और मास्क ना पहनें के कारण इस युवक से उठक बैठक लगवाई वहीं पुलिस का कहना है की ये बीमारी काफी जानलेवा हे लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक होना होगा उनको अपनी सुरक्षा ओर लोगो की सुरक्षा देखते हुए मास्क लगाना जरूरी है हालाकि उठक बैठक लगाने की घटना पहले भी काफी आ चुकी है लेकिन इस युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी थी हालांकि इस युवक ने पुलिस से कहा की इसके पास कर्फ्यू पास था ओर ये खाना बाटने निकला था लेकिन मास्क ना पहने के कारण इसको उठक बैठक लगवाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here