कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ कल से चल रही मुठभेड़ में एक कर्नल और मेजर समेत कुल 5 जवान शहीद

0
  • एनकाउंटर में कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद और जम्मू कश्मीर पुलिस के SI काज़ी शहीद
  • इस मुठभेड़ में सेना ने 2 आतंकियों को भी मार गिराया
  • आतंकी हंदवाड़ा के आम नागरिकों को बंदी बनाने की साजिश रच रहे थे

उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ कल शाम से चल रही मुठभेड़ में सेना के कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद और जम्मू कश्मीर के SI काज़ी समेत कुल 5 जवान शहीद हो गए, बताया जा रहा है कि पाकिस्तान से 24 अप्रैल को आतंकियों के एक बड़े ग्रुप ने भारत में घुसपैठ की थी, भारतीय सेना ने इनके घुसपैठ की जानकारी मिलने के बाद सेना ने कई जगह आतंकियों को ढूंढ कर मार गिराया लेकिन जब सेना की 21RR यूनिट को हंदवाड़ा में पाकिस्तान से आये कुछ आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली तो सेना ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर आतंकियों की घेरा बन्दी शुरू कर दी।

जैसे ही कर्नल, मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के SI काज़ी ने अंदर घुसने की कोशिश की तो आतंकियों ने फायर अलार्म बजा कर बाकी आतंकियों को सचेत किया जिसके बाद जवानों ने काफी साहस से युद्ध किया जिसमे उन्होंने दो आतंकियों को भी ढेर कर डाला हालांकि इस मुठभेड़ में कर्नल, मेजर, पुलिस के SI समेत कुल 5 जवान शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि हंदवाड़ा में 5-6 आतंकी मौजूद थे जिनकी कोशिश आम नागरिकों को बंधक बनाने की थी और ये आतंकी पूरी तरह हथियारों से लैस भी थे जिससे यह साफ तौर पर साबित होता है कि इन आतंकी हमलों के पीछे पड़ोसी देश पाकिस्तान का ही हाथ है, इस एनकाउंटर के बाद अब पूरे हंदवाड़ा में इंटरनेट सेवाएं बन्द कर दी गई है ताकि बाकी के छुपे आतंकी किसी से भी संपर्क न कर सके और उन्हें सेना द्वारा जल्द से जल्द ढूंढ कर मौत के घाट उतार दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here