BCCI बोर्ड यानी कि भारत इस बार आईसीसी वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. इसी कड़ी में dream11 पर हर दिन कोई ना कोई करोड़ों रुपए कमा रहा है. इसी बीच जम्मू कश्मीर के एक होटल में काम करने वाले एक युवक ने dream11 पर अपनी टीम बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. जब श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच मैच चल रहा था तो उसने dream11 पर अपनी टीम बनाई और उसकी किस्मत भी चमक गई. उसने dream11 पर टीम बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और डेढ़ करोड़ रुपए का इनाम जीता.हम बात कर रहे हैं जम्मू कश्मीर के सज्जाद अहमद मीर की.
यह युवक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से बातचीत के दौरान बताया कि वह पिछले 2 साल से dream11 पर अपनी टीम बना रहा था. वह हर बार 49 रुपए के मेगा कॉन्टेस्ट में टीम बनकर उसमें भाग लेता था. इस बार उसकी किस्मत चमकी और वह डेढ़ करोड़ रुपए का विजेता बन गया. उसने अपने अनुभव को बताते हुए यह भी कहा कि कई लोग एक या दो टीम बनाते हैं. वह सही से टीम का सिलेक्शन नहीं कर पाते जिसके कारण कि वह जीत नहीं पाते.
आइए अब बात करते हैं dream11 में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले हरियाणा के आशीष नंदलाल की. जिन्होंने dream11 में दूसरा स्थान प्राप्त करके 60 लाख रुपए का इनाम जीता है. उन्होंने भी जीतने के बाद अपने अनुभवों को शेयर करते हुए बताया कि पिच रिपोर्ट और खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए हमें टीम का सिलेक्शन करना चाहिए.
सज्जाद अहमद मीर बताते हैं कि कभी भी किसी दूसरे की टीम को देखकर टीम का सिलेक्शन नहीं करना चाहिए बल्कि अपनी मेहनत और रिसर्च से ही टीम का सिलेक्शन करना चाहिए.आपको खुद भी अनुभव होगा कि प्रत्येक मैच के लिए किस तरीके से टीम का सिलेक्शन करना चाहिए. Dream11 को फर्स्ट रैंक लाने के लिए लोग सोशल मीडिया और न जाने कहां-कहां पर प्रश्न पूछते रहते हैं.