केदारनाथ धाम पहुंची अभिनेत्री सारा अली खान, बाबा के दर्शन कर बोली यहां आकर मिलता है स्वर्ग सा अहसास

0
Actress Sara Ali Khan reached Kedarnath Dham
Actress Sara Ali Khan reached Kedarnath Dham (Image Source: Social Media)

केदारनाथ धाम श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है. जहां पर हर साल भारी-भरकम भीड़ केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद दिखाई देती है. इस साल सारा अली खान भी केदारनाथ बाबा के दर्शन करने को पहुंची. वहां पहुंचकर उन्हें बाबा का आशीर्वाद लिया और जप भी किया.उन्होंने यह भी बताया है कि केदारनाथ धाम आकार उन्हें स्वर्ग में होने के जैसा महसूस होता है.

सारा 2 दिन से केदारनाथ धाम में ठहरी हुईं है. वह पहले भी केदारनाथ धाम आ चुकी है. उनकी पहली फिल्म केदारनाथ की शूटिंग भी यहीं हुई थी. उस समय सारा 2 महीने तक केदारनाथ धाम में ही रहीं. इसलिए उनका केदारनाथ धाम से खास लगाव है.

आगे बताते चलें तो केदारनाथ यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आ रहे हैं. हालांकि बर्फबारी और बारिश के चलते आने वाले 15 मई तक पंजीकरण रोक दिया गया है. इसी क्रम में यातायात के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीमें कड़ी नजर बनाए हुए है.

आरटीओ प्रवर्तन शैलेश के द्वारा बताया गया कि 22 अप्रैल से शुरू हुई केदारनाथ धाम यात्रा में 1011 वाहनों का चालान किया जा चुका है. जिसमें बस, टैक्सी कैब, मैक्स कैब निजी भार वाहन भी शामिल है. चैकिंग के लिए चार चेक पोस्ट ब्रम्हपुरी,भद्रकाली डामटा और कुठालगेट बनाए गए हैं.

सारे , चेकपोस्ट हाईटेक बनाए गए हैं और वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. आरटीओ तिवारी ने बताया कि अब तक 15181 वाहनों के ग्रीन कार्ड बनाए जा चुके हैं. कितने ऋषिकेश से 4376, देहरादून से 3294, और हरिद्वार से 3667 ग्रीन कार्ड जारी किए जा चुके हैं. इसके अलावा 13020 ट्रिप कार्ड भी बनाए जा चुके हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार चार धाम यात्रा के लिए व्यवसायिक वाहनों का ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड बनाना आवश्यक है. इनके बनने के बाद यात्रियों का पूरा रिकॉर्ड राज्य सरकार के पास मौजूद रहेगा. 3 अप्रैल से परिवहन विभाग ने ग्रीन कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया था. नोडल कार्यालय ऋषिकेश में यात्रा मार्ग पर जा रहे व्यावसायिक वाहनों के चालकों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है.

यहां उनकी स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है. यातायात मार्गों पर पांच इंटरसेप्टर तैनात परिवहन विभाग ने चैक पोस्टों से अलग यात्रा मार्गों पर भी औचक अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू कर दी है. ऋषिकेश-देवप्रयाग- सोनप्रयाग मार्ग, डामटा- बड़कोट- यमुनोत्री मार्ग, रुद्रप्रयाग सोनप्रयाग-केदारनाथ मार्ग, चिन्यालीसौड़- उत्तरकाशी- गंगोत्री मार्ग, रुद्रप्रयाग- जोशीमठ-बदरीनाथ मार्ग, ऋषिकेश- देवप्रयाग-श्रीनगर मार्ग पर आधुनिक तकनीक से लैस पांच इंटरसेप्टर वाहन तैनात किए गए हैं। इनके अतिरिक्त 15 बाइक प्रवर्तन दल भी तैनात किए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here