- दोपहर 1:45 मिनट पर एक बार फिर दिल्ली NCR में 3.5 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए
- पिछले एक महीने में ये दिल्ली NCR में तीसरा भूकंप का झटका है
- पहले दो झटके पिछले महीने 12 और 13 अपैल को महसूस किए गये, दिल्ली बना था एपिसेंटर
दिल्ली NCR में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, ये झटके दोपहर 1:45 बजे के करीब महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 आंकी गयी है जबकि इस भूकंप का केंद्र गाज़ियाबाद बताया जा रहा है हालांकि अब तक इससे किसी भी प्रकार के नुकसान होने की कोई खबर सामने नहीं आयी है, भूकंप से कुछ देर पहले दिल्ली NCR में काफी जोर से आंधी तूफान चल रही थी और गाज़ियाबाद में आंधी तूफान के साथ बारिश भी हुई, आमतौर पर 3.5 की तीव्रता वाले भूकंप ज्यादा नुकसानदायक नहीं होते हैं और हम आपको बता दे कि इसके बाद भी यदि कोई भूकंप आता भी है तो वो काफी हल्के झटके होंगे और हो सकता है कि वो झटके आम आदमी को महसूस भी न हो क्योंकि बाद में जो झटके आते हैं उनकी तीव्रता अमूमन पहले वाले झटके के मुकाबले कम ही होती है।
इससे पहले भी पिछले महीने 12 और 13 अप्रैल को दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए, पहला भूकंप रविवार 12 अप्रैल को शाम 5:45 मिनट पर महसूस किया गया जिसकी तीव्रता भी 3.5 मैग्नीट्यूड ही थी और दूसरा भूकंप उसके ठीक 24 घण्टे के अंदर 13 अप्रैल को दोपहर करीब 1:30 बजे महसूस किया गया जिसकी तीव्रता केवल 2.7 मैग्नीट्यूड मापी गयी, हालांकि उस समय दोनों भूकंप का केंद्र दिल्ली था लेकिन आज दिल्ली NCR में जो भूकंप के झटके महसूस किये गए उसका एपीसेंटर गाज़ियाबाद है।