पूरे देश में करना वैक्सीन के आने के बाद तीसरे चरण भी शुरू हो गया है। वहीं लोगों के साथ 60 साल के बुजुर्गों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने के आदेश दिए गए हैं। इस बीच खबर आई है की प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी तीन लोगों की कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है। आपको बता दें की कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों में एसएसबी जवान समेत दो स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं।आपको बता दें की पहला मामला चंपावत जिले का है, जहां एसएसबी का जवान कोरोना वैक्सीनेशन के बाद भी पॉजिटिव निकल गया। बात दें की 11 फरवरी को जवान को चंपावत के जिला अस्पताल में कोविशील्ड लगाया गया था। वहीं जवान पहली डोज लगाने के बाद छुट्टी पर अपने घर गया।
सोमवार को जब वो वाहिनी में वापसी आया तो उसका एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमे उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई ।वहीं इस खबर की पुष्टि अस्पताल के डॉक्टर मनीष बिष्ट ने की। इस खबर के बाद सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी का कहना है कि मंगलवार को ट्रूनेट जांच की जाएगी। इसके बाद ही कुछ कहा जायेगा।
वहीं एक और मामला पिथौरागढ़ में भी सामने आया है। यहां दो स्वास्थ्यकर्मी को मुनस्यारी में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने के भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।आरटीपीसीआर रिपोर्ट में सोमवार को दोनों स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि बात सामने आई।बताया जा रहा है की टीका लगाने के 24 दिन बाद दोनों स्वास्थ्यकर्मी एक कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आए थे।वहीं इस पर इन स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि दूसरी डोज लगने के बाद ही वैक्सीन पूरी तरह कारगर होती है, लेकिन इस मामले में तो इन दोनो स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी थी।
अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि 26 फरवरी को दोनों स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगी है लेकिन दोनों स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित महिला के संपर्क में आए थे तो उस वक्त दोनों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ही लगी थी। तीन मार्च को दोनों कर्मियों को दूसरी डोज लगी है, वहीं उनका कहना है की पहली डोज के बाद भी संक्रमण हो सकता है। इस मामले के जांच जारी है। आप भी अभी भी मास्क का उपयोग करे लोगों से दो मीटर की दूरी बनाए रखें।
हमारी सभी खबरों को गूगल न्यूज़ पर पड़ने के लिए फॉलो करें. Dainik Circle News पर.और व्हाट्सएप पर उत्तराखंड की ताज़ा खबरों को पड़ने के लिए Dainik Circle पर क्लिक करिए..