आज दोपहर 2 बजे टकराएगा अम्फान तूफान वहीं अम्फान तूफान के खतरे को देखते हुए लोहे की चेन से बांधी गई ट्रेनें

0
  • आज दोपहर टकराएगा अम्फान तूफान पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से
  • अम्फान तूफान के खतरे को देखते हुए रेलवे ने लोहे की चेन से बांधी अपनी सभी ट्रेनें

आज पश्चिम बंगाल के तट पर सुपर साइक्लोन ‘ अम्फान ‘ के टकराने का अनुमान लगाया गया है इस तूफान की रफ्तार 155 से लेकर 185 किलोमीटर बताई गई है इस भयानक तूफान से खतरा तो सभी को है लेकिन लेकिन अगर बात करे रेलवे की तो रेलवे ने इससे बचने के लिए खास उपाय निकला है क्युकी रेलवे को पता है इस तूफान से नुकसान उनका भी होगा इसलिए रेलवे ने हावड़ा में ट्रेन के सभी कोचो को मोटी और भारी भरकम लोहे की चेनो से बांधा है रेलवे का मानना है कि इससे ट्रेनों के कोचों को बहुत ही बड़े नुकसान से बचाया जा सकता है

रेलवे ने हावड़ा में अपनी सभी खड़ी ट्रेन के कोचों को चैन और तालो से बांद दिया है जिससे इस तूफान के नुकसान से बचा जा सके रेलवे का कहना है कि अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो ट्रक पर खड़ी सभी ट्रेनों के कोच तूफान में चलने वाली हवा की वजह से अपने आप दौड़ने लगेंगे क्युकी कोच बिना इंजन के होंगे और टऑफान की गति इतनी तेज है कि तबहाई का अनुमान भी नहीं लगा सकते बताया जा रहा है कि अम्फान तूफान आज दोपहर 2 बजे टकरा सकता है इस समय बंगाल और ओडिशा में तेज हवाएं सुरु हो चुकी है अम्फान तूफान 18 मई शाम को सुपर साइक्लोन में बदल चुका था इस तूफान को सदी का सबसे बड़ा तूफान भी बताया जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here