मणिपुर में लैंडस्लाइड की चपेट में आया आर्मी कैंप, 7 जवानों के शव बरामद, 55 अभी भी लापता

0
Army camp hit by landslide in Manipur, bodies of 7 soldiers recovered, 55 still missing
Army camp hit by landslide in Manipur, bodies of 7 soldiers recovered, 55 still missing (फ़ोटो साभार: ANI)

इस वक्त को बड़ी खबर मणिपुर से आ रही है जहां भारी बारिश के चलते भूस्खलन की चपेट में टेरीटोरियल आर्मी का कैंप आ गया है। हादसे में दर्जनों जवान मिट्टी में दबे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक अब तक 7 जवानों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं, जबकि 13 जवानों को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है

बताया जा रहा है की अभी भी 30-40 ज्यादा अभी भी इस मलवे में दबे हुए है जिनको बाहर निकलने की पूरी कोशिश जारी है। डॉक्टरों की एक टीम भी घायलों की मदद के लिए मौके पर रवाना हो गई है।

असम राइफल और भारतीय सेना की टीम के द्वारा बचाव अभियान तेजी से चलाया जा रहा है अब तक भूस्खलन में फंसे 13 लोगों को बचा लिया गया है। वही इस हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज आर्मी मेडिकल यूनिट में किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here