मुंबई में ट्रेन की चपेट में आने से सेना के जवान की मौत, एक हफ्ते से लापता था जवान..

0
Army jawan dies after being hit by train in Mumbai, jawan was missing for a week

महाराष्ट्र के मुंबई में रेल की पटरियों के बीच सेना का एक जवान मृत मिला है ।जवान की पहचान भूपेंद्र ओमप्रकाश टोकस (32 ) के रूप में की गई है ।बताया जा रहा है कि वह मूलत राजस्थान के अलवर का रहने वाला था और लुधियाना में सेनानायक के पद पर तैनात था।जानकारी के मुताबिक 17 नवंबर को जवान पेट्रोलियम टेक्निशियन ट्रेनिंग के लिए मुंबई आया हुआ था ।वह 30 नवंबर को अचानक कोलाबा यूनिट से बिना किसी को बताए गायब हो गया ।

साथ ही किसी को भी उसके विषय में कोई खबर नहीं थी क्योंकि उसने अपना मोबाइल फोन भी बंद किया हुआ था। 2 दिसंबर को उसके घर वालों ने उसके लापता होने की शिकायत कफ परेड पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। घर वालो की शिकायत पर पुलिस द्वारा जांच करने के पश्चात पता चला कि जवान ने अपना पहला नंबर बंद कर दिया था ।

व दूसरे नंबर को एक्टिवेट कर लिया था। हालांकि वह दूसरे नंबर से भी फोन नहीं उठा रहा था ।इसी बीच 6 दिसंबर को जवान का शव मुंबई में मीरा रोड रेलवे स्टेशन पर पाया गया ।जीआरपी का कहना है कि जवान की मौत को लेकर एडीआर का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। ALSO READ THIS:CAF जवान का आरोप, सब्जी में सिर्फ पानी और रंग, क्या मेस कमांडर घर में ऐसा खाना खाते हैं, वीडियो हुआ वायरल देखिए…

ALSO READ THIS:बीच सड़क कर हथौड़े और रोड से तोड़े युवक के हाथ पैर, एक साल पहले थप्पड़ मारने का लिया बदला, देखिए वीडियो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here