सेना के जवान ने पुलिस से लगाई गुहार, बोला मुझे घर जमाई बनने से बचाओ

0
Army jawan pleaded with the police, said - save me from becoming a Son in law
Image:Army jawan pleaded with the police, said - save me from becoming a Son in law (Source: Social Media)

ताजा मामला झारखंड के धनबाद जिले से आ रही है।यहां एक यहां एक आर्मी जवान ने धनबाद पुलिस से मदद मांगी है और कहा कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसे घर जमाई बनाना चाहते हैं। मामला सरायढेला का है यहां तीन महीने पहले ही जवान की एक बीसीसीएलकर्मी की बेटी से विवाह हुआ था।

यह एक प्रेम विवाह था।वे दोनो एक ही स्कूल में पढ़ते थे।विवाह के बाद कुछ समय तक तो सब सही चल रहा था कि कुछ समय पहले ही वह अपने मायके चली गई।और अब वहां से ना लौटने की बात कह रही है।इसके अलावा पत्नी पति को घर जमाई बनने की की भी धमकी दे रही है।साथ ही उसका यह भी कहना है कि यदि वह ऐसा नहीं करता है तो वह आत्महत्या कर लेगी।

इस समय जवान श्रीनगर में पदस्थापित है और दो-तीन दिन पहले ही छुट्टियों में वह अपने घर आया ।इस मामले के बाद जवान ने सरायढेला थाना पहुंच कर पुलिस से मदद मांगी ।उसने बताया पत्नी और ससुराल वाले चाहते है कि जवान वेतन घरवालों को न देकर अपनी पत्नी को ही दे।

वहीं इस मामले को सुन पुलिस भी पेशोपेश में है। उन्होंने जवान को समझाते हुए बताया कि वह घर और ससुराल वालों के साथ बैठ कर इस मामले को आराम से और सबकी सहमति से ही सुलझाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here