- देर रात सेना ने 4 और आतंकियों को किया ढेर
- पिछले 4 महीने में अब तक 60 आतंकवादी मकर जा चुके हैं
- 300 से 350 आतंकवादी अलग अलग जगहों पर घुसपैठ का कर रहे हैं इंतेज़ार
भारतीय सेना का कुलगाम में आतंकियों के साथ दूसरा इनकाउंटर चल रहा है, आपको बता दे कि कुलगाम में 3 आतंकियों के छुपे होने की आशंका जताई जा रही है और दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही है, इस एनकाउंटर में जम्मू कश्मीर की पुलिस, CRPF और राष्ट्रीय राइफल्स का जॉइंट ऑपरेशन है, कल रात कुलगाम में ही 4 आतंकी मारे गए थे, बता दे कि आज दिन भर में और आतंकियों के मारे जाने की खबर आ सकती है और सेना द्वारा एक आध जगह में कुछ और आतंकियों को घेरा जा सकता है, दरअसल बीते 4 महीनों में आतंकियों के मारे जाने की तादाद लगभग 60 हो चुकी है।
पाकिस्तान पूरी ताकत से इस गर्मियों का इस्तेमाल कश्मीर में आतंकवाद को भड़काने के लिए कर सकता है क्योंकि गर्मियों में इन दिनों पहाड़ियों के बीच में जो घुसपैठ के रास्ते हैं उनपर जमी बर्फ पिघल जाती है और घुसपैठ शुरू हो जाती है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने पूरी सर्दियां जितने भी आतंकी कैम्प है उन सब को चलाया रखा और अब खबर यह है कि लगभग 300 से 350 आतंकवादी अगल अलग लॉन्चपैड पर घुसपैठ का इंतज़ार कर रहे हैं, इधर सेना ने सुरक्षा और बढ़ा दी है और LOC पर भी सुरक्षा काफी बढ़ा दी गयी है इसके साथ साथ हथियार और नज़र रखने के उपकरण अपनी अपनी जगह तैनात है और घाटी के अंदर जो काउंटर टेररिज्म ग्रिड सिस्टम ऑन है इसका मतलब यह है कि वहां से लगातार आतंकियों के मारे जाने और उनसे मुठभेड़ की खबरें आती रहेंगी।