एक बार फिर भारतीय सेना के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली रैली स्थगित हो चुकी है ।बता दें कि भारतीय सेना की ओर से प्रत्येक वर्ष विभिन्न पदों पर जैसे सैनिक टेक्निकल ,सैनिक क्लर्क, जी.डी, सैनिक स्टोरकीपर और ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए रैली का आयोजन किया जाता है ।कोरोना वायरस के चलते पिछले कई महीनों से रैली आयोजित करना संभव नहीं हो पा रहा था किंतु इस बार विभाग के एक अधिकारी ने बताया था कि भारतीय सेना द्वारा दिसंबर में विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश ,बिहार, झारखंड, बंगाल सहित कई राज्यों में रैली आयोजित की जाएगी।
तथा भर्ती रैली से जुड़ी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाएगी।किंतु एक बार फिर करोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के चलते असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बताया जा रहा है ,कि यदि ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ा तो एक बार फिर भारतीय सेना द्वारा दिसंबर में रैली आयोजित नहीं की जाएगी ।हालांकि इंडियन आर्मी रिक्रूटमेंट विभाग की तरफ से अभी भर्ती रैली को लेकर कोई भी ऐलान नहीं किया गया है।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन:-इच्छुक अभ्यर्थी जो दसवीं और 12वीं पास हो https://joinindianarmy.nic.in/default.aspx
लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आयु में छूट से संबंधित जानकारी:-सोशल मीडिया पर एक खबर आ रही थी कि भर्ती रैली में 2 साल की छूट दी जाएगी। किंतु जांच के बाद पता चला कि यह खबर पूरी तरह फर्जी है।
ALSO READ THIS:अगले सफ्ताह घर में गूंजने वाली थी बच्चे की किलकारी, तभी आ गई पिता के शहीद होने की खबर…