दुखद: सियाचिन में जवान शहीद, गर्भवती पत्नी ने वीडियो कॉल से किए अंतिम दर्शन..

देश के लिए एक और बुरी खबर आ रही है।सियाचिन ग्लेशियर में देश का लाल शहीद हो गया है।मिली जानकारी के मुताबिक जवान कि मौत बर्फ की खाई में गिरने से हुई है..

0
Army soldier martyred in Siachen, pregnant wife took last visit from video call

देश के लिए एक और बुरी खबर आ रही है।सियाचिन ग्लेशियर में देश का लाल शहीद हो गया है।मिली जानकारी के मुताबिक जवान कि मौत बर्फ की खाई में गिरने से हुई है।आगे पड़िए क्या है पूरा मामला..

हिमाचल प्रदेश के सोलन के रहने वाले बिलजंग गुरुंग शहीद हो गए है बीलजंग गुरुंग ख़राब मौसम के चलते 3 दिसंबर को अपनी पोस्ट पर निगरानी कर रहे थे लेकिन निगरानी करते हुए जवान अचानक बर्फ की गहरी खाई में जा गिरे ओर शहीद हो गए जिसके बाद बीलजंग के दोस्तो ने कड़े मेहनत के बाद उनको खाई से बाहर निकाला।जिसके बाद बीलजंग के शहीद होने की सूचना उनके परिवार को दी गई आगे पढ़िए.यहां भी पड़ेसैनिकों जैसी वर्दी पहने पर सख्त हुई भारतीय सेना, कपड़ा व्यापारियों को दी कड़ी कार्यवाही की चेतावनी..

जिसके बाद शहीद जवान की पत्नी ने वीडियो कॉल करके पति के अंतिम दर्शन किए शहीद जवान की पत्नी 8 महीने की गर्भवती है।शहीद जवान की पत्नी इस समय अपने परिवार वालो के साथ नेपाल में है मंगलवार के दिन शहीद जवान बीलजंग गुरुंग के अंतिम संस्कार हुआ तो शहीद की पत्नी ने वीडियो कॉल के जरिए अंतिम संस्कार को देखा.शहीद जवान अक्टूबर में ही दो महीने की छुट्टी लेकर अपनी परिजनों से मिलने नेपाल गया था जब शहीद जवान छुट्टी काटकर वापस लौटे तो उनकी तैनाती भारत चीन अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर हुई।

सभी सरकारी नौकरी के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फॉलो करिए  Dainik circle news par ताकि कोई भी सरकारी नौकरी की नोटिफिकेशन आपसे छूट ना पाए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here