Home उत्तराखंड बोरिंग के दोरान खेत से पानी निकलते ही किसान ने छुए बेल...

बोरिंग के दोरान खेत से पानी निकलते ही किसान ने छुए बेल के पैर बेल ने भी आशीर्वाद देने के लिए अपना पैर उसके पीठ पर रख दिया।

0
As soon as the water came out of the field during the boring, the farmer touched the feet of the vine. The vine also put its foot on his back to bless.
As soon as the water came out of the field during the boring, the farmer touched the feet of the vine. The vine also put its foot on his back to bless.(Image Source: Social Media)

एक किसान अपने खेत से बोरिंग करके पानी निकाल रहा होता हैं जिसमे उसकी और उसके बेल दोनों की मेहनत होती हैं जैसे ही बोरिंग करते समय खेत से पानी निकलने लगता है तो किसान जिस बेल से बोरिंग करा रहा था उसको प्रणाम कर उसके पैर छूता हैं बदले में बेल भी आशीर्वाद के तोर पर अपने पैर अपने मालिक के पीठ पर रखता है और सहलाता है।

किसान ने भी समझा की ये उसकी अकेले की मेहनत नहीं हैं इसमें उस बेल का भी पूरा सहयोग और मेहनत थी जो बिना बोले हर दिन उसके साथ चला दोनों ने दिन रात काम किया तब जाकर ये सफलता हाथ लगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here