आज की खबर मध्य माली से आ रही है,यहां सेना के काफिले पर बंदूकधारियों ने हमला किया।इस हमले में करीब 15 सैनिकों की मृत्यु हो गई।
माली की सेना द्वारा बताया जा रहा है हमले के दौरान,सैनिक दोउएंतजा से बोनी की तरफ जा रहे थे। उस समय उनके पास से एक वाहन गुजरी जिसमे विस्फोट हुआ और उसके बाद गोलाबारी शुरू हुई।
अभी किसी ने हमले की कोई जिम्मेदारी नहीं ली है हालाकि इसका संदेह अलकायदा से जुड़े सशस्त्र समूहों पर जा रहा है।यह समूह इस क्षेत्र में बहुत वर्षो से सक्रिय है। वहीं इससे पहले देश के उत्तरी हिस्से में भी कुछ अन्य हमले हुए थे,जिसमे बहुत से आम नागरिकों की मृत्यु हो गई।
READ ALSO: सीआईएसफ के ऑफिसर ने सलमान खान को गेट पर रोका, वायरल हुआ वीडियो…