नई दिल्ली – आपको बता दें की दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां हिमांचल प्रदेश के मंडी से सांसद रामस्वरूप शर्मा का शव, उनके ही सरकारी आवास पर फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। इस मामले में बताया जा रहा है की ये हत्या खुदकुशी की हो सकती है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है की हिमाचल प्रदेश के मंडी से रामस्वरूप शर्मा लगातार दो बार बीजेपी सांसद रहे, उनकी आत्महत्या की खबर सामने आई है। रामस्वरूप शर्मा की लाश उन्हीं के दिल्ली कमरे में फांसी के फंदे से लटकी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ कर और उनका शव बाहर निकाला।
सभी का मानना है की, सांसद रामस्वरूप ने फंदे पर लटकर जान दी और घटना पर जो पुलिसकर्मि मौजूद थे उन्होंने बताया की गेट अंदर से बंद था, और स्टाफ ने फोन कर जानकारी दी।सांसद रामस्वरूप दिल्ली में गोमती अपार्टमेंट में रहते थे।मौके से पुलिस की फोरेंसिक जांच करेगी। आगे की जांच चल रही है।






