उत्तराखंड राज्य में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार चलता रहा है और अब बारिश के मौसम की वजह से इन दुर्घटना में लगातार तेजी से इजाफा होता जा रहा है. ऐसी एक सड़क दुर्घटना की खबर उत्तराखंड राज्य के चंपावत से सामने आ रही है. जहां एक रोडवेज बस जो कि 28 यात्रियों को लेकर जा रही थी उस के ब्रेक फेल होने की वजह से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
इस हादसे में 6 यात्रियों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि आज सुबह के वक्त देहरादून से पिथौरागढ़ जा रही एक रोडवेज बस के मरोडाखान के पास ब्रेक फेल हो गए.
लेकिन रोडवेज बस चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी से टकरा कर सड़क किनारे रोक दिया.जिससे एक बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया. इस बस में कुल 28 यात्री सवार थे जिसमें से 6 यात्रियों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. जिनको इलाज के लिए उप जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
इस घटना के बारे में रोडवेज बस चालक पंकज पांडे ने बताया है कि तीव्र ढलान में अचानक से बस के ब्रेक फेल हो गए जिस वजह से उन्हें यात्रियों की जान बचाने के लिए बस को पहाड़ी से टकराया पड़ा. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें बस को रोकने के लिए तीन बार बस को पहाड़ी से टकराना पड़ा.