उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां, बताया जा रहा है की लक्सर में पटवारी 500 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वहीं, बता दें की उत्तराखण्ड में रिश्वत खोरी के ऊपर लगातार सिकंजा कस्ता जा रहा है वहीं, इस पर डीएम ने कड़ी कार्यवाही करते हुए पटवारी को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जानकारी मिली थी की हरिद्वार के लक्सर तहसील में पटवारी संदीप कुमार का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पटवारी किसी व्यक्ति से काम के बदले में 500 लेते हुए दिखाई दे रहा है।
वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह मामला हरिद्वार जिले के लक्सर का हैम हाल ही में लक्सर तहसील में पटवारी संदीप कुमार का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसमें वह किसी शख्स से एक काम के बदले 500 रुपए लेते हुए दिखाई दे रहे थे। ALSO READ THIS:उत्तराखण्ड: ड्यूटी से घर जा रहे सिपाही की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत..
पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल #उत्तराखंड #Uttarakhand #dainikcircle pic.twitter.com/1hxeszdPgf
— Dainik circle (@dainikcircle) July 17, 2021
इसके बाद जिलाधिकारी श्री रविशंकर ने तुरंत ही इस पर कार्यवाही करते हुए पटवारी को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि इस पर कार्यवाही करते हुए उन्होंने आरोपी पटवारी को सस्पेंड कर दिया है और साथ ही जांच के आदेश दिए गए हैं। ALSO READ THIS:सेना और देश से गद्दारी, 50 हजार रुपयों में बिक गया यह नायक, ISI को देता था सेना की गुप्त जानकारी…
बता दें की वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसके बाद वहां जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आरोपी पटवारी पर कड़ी कार्यवाही करते हुए उसे सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। और साथ में इस मामले में उन्होंने उप जिला अधिकारी से पूरी रिपोर्ट मांगी है और उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। बता दें की उत्तराखण्ड में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमे अधिकारी चंद पैसों के लिए अपना ईमान ही भेज देता है।