पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसे अब आम बात हो चुकी है. आए दिन कहीं ना कहीं से सड़क दुर्घटना की खबर आ ही जाती है. बीते रविवार को कालाढूंगी नैनीताल मार्ग पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि प्रिया बैंड पर यूपी के पर्यटकों की कार गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, एवं 5 लोग घायल हो गए.
हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में घायलों को रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात के करीब 11:00 बजे गोरखपुर परिवार के 7 लोग गाड़ी से नैनीताल की ओर जा रहे थे. तभी अचानक प्रिया बैंड पर उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.
बताया जा रहा है कि हादसे में राहुल श्रीवास्तव(35) व राजीव श्रीवास्तव(30) पुत्र प्रेमचंद की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस को हादसे की खबर सुबह मिली. घटना की सूचना मिलते ही वहां पर हड़कंप मच गया. गहरी खाई में से पुलिस की टीम द्वारा घायलों और मृतकों को बाहर निकाला गया. मृतकों का पंचनामा भरकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में 22 वर्षीय आकाश श्रीवास्तव, 52 वर्षीय रानी, 30 वर्षीय शालू 56 वर्षीय प्रेमचंद और ढाई वर्ष की मासूम बच्ची मिष्टी गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम छाया हुआ है. पुलिस द्वारा दोनों भाइयों के शवों को परिजनों को सौंप दिया है.