बरसात की वजह से कई सारे ऐसे वन्यजीव जो कि जमीन के अंदर रहते हैं वह जमीन से बाहर निकल कर लोगों के बीच आ जाते हैं और कई बार लोगों को नुकसान भी पहुंचा देते हैं. ऐसी यह खबर उत्तराखंड राज्य के देहरादून के डोईवाला के पंचवटी इलाके से सामने आ रही है.जहां घर में खेल रहे दो मासूम भाई बहनों को कोबरा सांप ने डस लिया है. इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में हड़कंप सा मच गया है. दोनों बच्चों की हालत को बिगड़ता हुआ देखकर उनके परिवार वाले उन्हें अस्पताल ले गए.
जहां दोनों को आईसीयू में भर्ती कर लिया गया है और उनका इलाज चल रहा है. अभी दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने कोबरा सांप को रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ दिया है और दोनों ही बच्चों को हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि या घटना शनिवार की शाम लगभग 4:00 बजे की है. अरविंद पांचाल के 3 साल के बेटे शिवांश और 4 साल की बेटी आसीन को घर पर ही खेल रहे थे. तभी अचानक से एक कोबरा सांप ने उन दोनों को डस लिया. जिससे कि बच्चे बेहोश हो गए. कुछ ही देर बाद जब परिवार वालों ने बिस्तर पर देखा तो वहां उन्हें एक काला कोबरा सांप दिखाई दिया.
जिसके बाद जब उन्होंने बच्चों को देखा तो आसीन की गर्दन पर कोबरा के काटने का निशान था. जिसके बाद दोनों ही बच्चों को हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है. दूसरी और वन विभाग की टीम ने कोबरा को पकड़ कर जंगल में वापस छोड़ दिया है. दोनों ही बच्चों की हालत फिलहाल के लिए गंभीर बताई जा रही है.