बड़ी खबर: CRPF ने बदला अपना ड्रेस कोड, सिपाही से लेकर अफसर तक सभी पहनेंगे एक ही ड्रेस, जानिए आगे

0
crpf changed their dress code for everyone

नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ ने अपने ड्रेस कोड में बड़ा बदलाव किया है। आपको बता दें की, अब सिपाही से लेकर अफसर तक सभी कार्मिक एक जैसी ही ड्रेस पहनेंगे। बताया जा रहा है की, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कार्मिक गर्मियों में पीटी के दौरान और खेलों के आयोजन के लिए सभी कर्मी काले रंग के शॉर्ट्स और नीले रंग की राउंड नेक टी-शर्ट के ड्रेस कोड में दिखेंगे। वहीं महिला अधिकारी और जवान काले रंग की ट्रैक पैंट और नीले रंग की राउंड नेक टी-शर्ट पहनेंगी। वहीं, इसी तरह सर्दियों के लिए भी अलग से ड्रेस कोड बनाया गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, सर्दियों में अब नीले रंग का ट्रैक सूट व नीले रंग की टोपी पहनेंगे। बताया जा रहा है कि अगर ज्यादा सर्दी है तो इस टोपी की बनावट ऐसी होगी कि जिससे सिर और कान ढक सकें। सर्दी में नीले रंग की जैकेट और विंडशीटर पहनी जा सकता है। और इस ड्रेस का फैब्रिक पॉलिएस्टर या कॉटन वाला रहेगा। ड्रेस के साथ ही जूतों के रंग में भी बदलाव किया जा रहा है। बताया जा रहा है की, अब सभी कर्मी नीले व काले रंग के जूते पहनेंगे। और इस में काले और नीले रंग का वैरिएशन भी चल सकता है।

अब नए आदेशों के अनुसार, सीआरपीएफ में पीटी या खेलों के लिए सभी कार्मिकों की एक जैसी ड्रेस पहनेंगे। और सीआरपीएफ के एक अधिकारी का कहना है की, ड्रेस के बारे में कोई फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय ले सकता है। बल का एक्ट एवं दूसरे नियम संसद द्वारा पारित किए गए हैं, इसलिए उनमें बदलाव का अधिकार गृह मंत्रालय के पास है। बाकी सीआरपीएफ की गर्मियों और सर्दियों की ड्रेस में बदलाव किया गया है।

ALSO READ THIS:शहीद नायब सूबेदार रामपाल गुर्जर का सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार..अचानक इस कारण हुए शहीद..

ALSO READ THIS:दन्या हत्याकांड: किशोरी की पहचान उजागर करने वालो के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने कहा यह कानूनी अपराध है…

ALSO READ THIS:चौराहे पर गेम खेल रहे थे 3 पुलिसकर्मी ..तुरंत तीनों पुलिस के जवानों को किया सस्पेंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here